रोजाना एक-दो नहीं बल्कि 40 सिगरेट पीती थी ये मादा चिंपैंजी, खुद जलाती थी लाइटर से, ऐसे बनी चेन-स्मोकर

By: Priyanka Maheshwari Wed, 19 Jan 2022 4:12:51

रोजाना एक-दो नहीं बल्कि 40 सिगरेट पीती थी ये मादा चिंपैंजी, खुद जलाती थी लाइटर से, ऐसे बनी चेन-स्मोकर

यह तो हम सभी जानते है कि धूम्रपान करने से शरीर को कई नुकसान होते हैं लेकिन इसके बाजजूद कई लोग दिन भर में पूरा पैकट पी जाते हैं ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी मादा चिंपैंजी के बारे में बताने जा रहे है जो दिन भर में एक या दो नहीं बल्कि 40 सिगरेट पी जाती थी। जी हाँ, लोगों के मनोरंजन के लिए उसे सिगरेट पीना सिखाया गया था लेकिन अब यह उसकी आदत में आ गया था। सिगरेट पीने वाली मादा चिंपैंजी का नाम अजालिया है। इस चिंपैंजी की उम्र 25 साल है, जो कि उत्तर कोरिया के प्योंगयांग चिड़ियाघर में है। अजालिया चिड़ियाघर में आने वाले लोगों के बीच काफी फेमस है। वह एक दिन में 40 सिगरेट पी जाती थी और किसी चेन स्मोकर की तरह सिगरेट के धुंए के छल्ले भी बनाती थी। इतना ही नहीं वह लाइटर से खुद सिगरेट जला लेती है।

north korea,pyongyang zoo,chain smoking chimpanzee,weird news

इस चिड़ियाघर में हाथी, जिराफ, पेंग्विन, गैंडे, ऊंट, गैलागोस, मछली, बेबी मगरमच्छ, रैटलस्नेक, बोआ कंस्ट्रिक्टर्स, कछुए जैसे कई जानवर हैं, लेकिन उन सबमें यह चिंपैंजी सबसे अधिक फेमस है। 2016 में कोरियाई नेता किंम जोंग-उन के आदेश पर चिड़ियाघर का नवीनीकरण किया गया था, जिसके बाद अजालिया का नाम चर्चा में आया और वह चिड़ियाघर की स्टार बन गई। अजालिया के अलावा चिड़ियाघर में बास्केटबॉल खेलने वाले बंदर, गाना गाने वाले तोता, अबेकस को गिनने वाले कुत्ते भी हैं। लेकिन इन सबकी अपेक्षा अजालिया की तरफ ही सबसे अधिक भीड़ आकर्षित होती है।

पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स के अध्यक्ष इंग्रिड न्यूकिर्क (Ingrid Newkirk) के मुताबिक, लोगों के मनोरंजन के लिए एक चिंपैंजी को जानबूझकर स्मोकिंग की लत लगाना गलत है। हालांकि, चिड़ियाघर के अधिकारियों ने कहा था कि मादा चिंपैंजी धुएं को अंदर नहीं खींचती, वह उसे बाहर ही छोड़ देती है। स्वीडिश चिड़ियाघर विशेषज्ञ जोनास वॉल्स्ट्रॉम भी उन लोगों में शामिल थे, जो कहते थे कि चिंपैंजी के धूम्रपान को तुरंत रोकना चाहिए। काफी शिकायतों के बाद अजालिया की रोजाना लगभग 40 सिगरेट पीने की आदत को छुड़ा दिया गया है।

ये भी पढ़े :

# दुनिया में सबसे ज्यादा मेटल पियर्सिंग करवाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है इस शख्स के नाम, प्राइवेट पार्ट पर करवाए हैं 278 बार छेद

# दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का निधन, अगले महीने आने वाला था 113वां जन्मदिन

# पटरी पर सो रहा था शख्स, ड्राइवर नहीं रोक पाया ट्रेन, फिर..., देखें वीडियो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com