अंतरिक्ष में नासा की इस एस्ट्रोनॉट के बाल धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा तबाही, देखें VIDEO
By: Ankur Fri, 03 Sept 2021 8:14:50
इंसान अंतरिक्ष में पहुंच चुका हैं और कई अंतरिक्ष यात्री हैं जो वहां लंबा समय गुजार चुके हैं। अन्तरिक्ष यात्रिओं के कई वीडियो आपने देखें होंगे जिसमें वे उड़ते हुए नजर आते हैं। ऐसे में आम इंसान के मन में उन्हें रहन-सहन को लेकर कई सवाल उठते हैं। इस बीच नासा की अंतरिक्ष यात्री मेगन मैकआर्थर ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से एक वीडियो को शेयर किया जो अब सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा हैं और लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैं।
🚿Shower Hour! Astronauts can’t take showers in space or the water would go everywhere, so I thought I would demonstrate how we keep hair clean on the @Space_Station. The simple things we take for granted on Earth are not so simple in micro-gravity! pic.twitter.com/wfXhNv6zzD
— Megan McArthur (@Astro_Megan) August 31, 2021
इस वीडियो को नासा की एक एस्ट्रोनॉट मेगन मैकआर्थर ने शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि माइक्रो ग्रेविटी में वे किस तरह अपने बालों को धो रही हैं। वीडियो के शुरुआती क्षणों में मेगन अपना परिचय देते हुए कहती हैं - "मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रहते हुए एस्ट्रोनॉट अपने दैनिक कार्य कैसे करते हैं?" "इसी वजह से आज मैं आपको दिखाने वाली हूं कि स्पेस में बाल को कैसे धोया जाता है?"
इस बीच माइक्रो ग्रैविटी में उनके बाल को इधर से उधर धीरे धीरे झुलते हुए देखा जा सकता है। उसके बाद मेगन बड़ी ही सावधानी के साथ बोतल के पानी से तौलिए को गीला करती हैं। उसके बाद वो अपने बालों को तौलिए से अच्छी तरह से साफ करती हैं। बाल को साफ करने के बाद मेगन बताती हैं - "माइक्रो ग्रेविटी में बालों को धोना काफी मजेदार काम है।" उसके बाद वो एक खास तरह के शैम्पू को अपने बालों पर लगाती हैं। शैंपू लगाने के बाद मेगन दोबारा अपने बालों को तौलिए से साफ करती हैं।
ये भी पढ़े :
# मुंबई के सस्ते वड़ा पाव का दुबई फ्लेवर काफी महंगा, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
# आइसक्रीम टेस्ट करके ही करोड़ों कमाता हैं ये शख्स, करता है सोने की चम्मच का इस्तेमाल
# देशभर के 85 प्रतिशत शिक्षक ले चुके कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, अक्टूबर तक सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य
# 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई कोरोना के कारण देश में फंसे विदेशी नागरिकों के वीजा की अवधि