इस मां ने पेश की त्याग की अनोखी मिसाल, अजन्मे बच्चे को बचाने के लिए कटवा डाला अपना पैर, जानें वजह
By: Ankur Mon, 13 Sept 2021 5:59:16
मां को त्याग और बलिदान की मूरत कहा जाता हैं जिसे सिद्ध करने वाली एक अनोखी घटना के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। हम बात करने जा रहे हैं विस्बेक में रहने वाली 28 साल की कैथलीन ओसबोर्न की जिसने अपने बेटे को जन्म देने के लिए अपना पैर तक कटवा डाला। लोग इस बहादुर मां की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। अब ये कहानी लोगों का दिल जीत रही है। कैथलीन की कहानी को जानने के बाद हर कोई उनकी हिम्मत का कायल हो गया।
दरअसल, कैथलीन ओसबोर्न को प्रेगनेंसी के दौरान पता चला कि उनके पैर में ट्यूमर है। डॉक्टर ने कहा कि यदि कैथलीन चाहें तो अपने अजन्मे बच्चे को खोकर कीमो थैरेपी ले सकती हैं, वरना इसके लिए उन्हें अपना पैर कटवाना होगा। लेकिन मां ने अपने अजन्मे बच्चे को बचाने के लिए खुद का पैर कटवा लिया। प्रेगनेंसी के चौथे महीने में उनका पैर काट दिया गया और मार्च में उन्होंने प्रीमैच्योर बेबी को जन्म दिया। ये प्यारी कहानी सुन कई लोग इमोशनल हो गए।
असल में कैथलीन को पहले भी 2 बार कैंसर हो चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कैथलीन कहती हैं, ‘मैं अपने इस फैसले से खुश हूं, क्योंकि मैं अपने 2 बड़े बेटों के लिए एक बहन चाहती थी। मेरे पास अब कुछ महीने या कुछ एक साल ही बाकी हैं। इसलिए इस दौरान मैं अपने बच्चों के साथ समय बिताकर कुछ बेहतरीन यादें सहेजना चाहती हूं। अब मेरी जिंदगी में वही सब कुछ हैं, मुझे अपनी कोई परवाह नहीं। जब तक जिंदा हूं मैं तब तक खुशी से अपने बच्चों के साथ जीना चाहती हूं।’
ये भी पढ़े :
# इस दुकान की चाऊमीन के लिए लगती हैं ग्राहकों की लंबी कतार, आखिर ऐसा क्या हुआ कि सभी हुए गुस्सा
# शख्स ने किया मास्क का ऐसा जुगाड़ की पुलिस ने सरेआम दे डाली सजा
# कुछ अलग करने के चक्कर में रैपर ने बाल की जगह सिर में लगवाई सोने की चैन
# बीच सड़क पर केले का पेड़ लगाने की वजह कर रही सभी को हैरान, जानें पूरा माजरा