हाई हील्स पहनकर कैटवॉक कर रही थी मॉडल, हुआ डिस्बैलेंस; VIDEO VIRAL
By: Priyanka Maheshwari Fri, 27 Jan 2023 7:06:07
फैशन शो के दौरान 58 साल की एक फेमस मॉडल रैम्प पर कैटवॉक कर रही थी। तभी अचानक वह डिस्बैलेंस हो गईं और गिर पड़ीं। मॉडल खुद उठी और हाई हील्स हाथ में लेकर रैम्प पर कैटवॉक करते हुए वापस गई। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया और लिखा कि वैलेन्टिनो (Valentino) के फैशन शो में हर बार हील्स पहने हुई मॉडल को दिक्कत आती है। ट्विटर पर इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
it’s like every season valentino have an issue with their heels? pic.twitter.com/xtdw84YT3x
— michealla✨ (@PRADAXBBY) January 25, 2023
आपको बता दे, क्रिस्टीन मैक्मेनेमी अमेरिकी सुपरमॉडल है। वह हाल में पेरिस में आयोजित वैलेन्टिनो स्प्रिंग फैशन शो रैम्प पर कैटवॉक कर रही थीं। अचानक रैम्प पर चलते हुए वह डिस्बैलेंस हो गईं और गिर पड़ीं। वहीं, इस मामले में न्यूयॉर्क पोस्ट का बयान भी सामने आया। कंपनी ने कहा- 'वैलेन्टिनो' कैटवॉक करने वाले अपने मॉडल्स की सेफ्टी का बहुत ध्यान रखती है। मॉडल्स कैटवॉक करने से पहले प्रैक्टिस भी करती हैं। उनके पास अपने पसंद की हील्स (शूज) में कैटवॉक करने का विकल्प होता है।
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो के सामने आने के बाद बुरी तरह भड़क उठे। लोगों ने लग्जरी ब्रांड वैलेन्टिनो पर जमकर निशाना साधा। एक यूजर ने कहा कि आखिर वैलेन्टिनो अपनी मॉडल्स को ऐसी हील्स क्यों पहनाता है? जो आकार में छोटी होती हैं। दूसरे यूजर ने लिखा-गिरने के बाद मॉडल कांप रही थी, यह चीज वीडियो में साफतौर पर देखी जा सकती है।
वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी थे, जिन्होंने कहा कि महिला का पैर गलत दिशा में चला गया। मॉडल ने भी अपना फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जहां वह अपना मजाक बनाती हुई नजर आईं। इस फोटो में वह रैम्प पर चलने से पहले तैयार होती दिख रही हैं। फोटो का कैप्शन है-गिरने से पहले का नजारा।