अपनी शक्ल के कारण नहीं लग पा रही 27 साल के इस शख्स की नौकरी! जानें हैरान करने वाला मामला
By: Ankur Mundra Fri, 29 July 2022 12:10:02
कहते हैं आप में काबिलियत हो तो आपको कोई काम करने से नहीं रोक सकता हैं। नौकरी में इंटरव्यू के दौरान आपकी क्षमता को देखा जाता हैं एवं उसी अनुरूप ही नौकरी पर रखा जाता हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक हैरान करने वाला मामला बता रहे हैं जहां एक शख्स को उसकी शक्ल की वजह से नौकरी नहीं मिल रही हैं। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर शख्स की शक्ल में ऐसा क्या हैं कि उसे नौकरी ना मिल पा रही हैं। दरअसल, कम उम्र का दिखना शख्स के लिए अभिशाप बनगया हैं और इस वजह से कोई उसे नौकरी नहीं दे रहा है। जहां लोग बुढ़ापे तक जवान दिखने की चाहत रखते हैं, वहीं 27 साल के चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में रहने वाले माओ शेंग के लिए ये मुसीबत बन गया है। वो जहां भी जॉब के लिए जाता है, लोग उसे निकाल देते हैं।
दरअसल, 27 साल के माओ शेंग को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो बच्चा है। उसे बच्चा समझकर कोई जॉब नहीं दे रहा है। माओ शेंग ने जैसे ही अपनी ये समस्या लोगों के साथ शेयर की, वो तुरंत वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर लोग उसकी तस्वीरें देख समझ गए कि आखिर क्यों सबको ऐसी ग़लतफ़हमी हो रही है। देखने में माओ शेंग दस साल के बच्चे जितना बड़ा लगता है। कोई भी उसे नौकरी देकर चाइल्ड लेबर लॉ में नहीं फंसना चाहता। अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर माओ शेंग ने मदद मांगी है। उसने बताया कि किसी भी हाल में उसे नौकरी चाहिए ताकि वो अपने बीमार पिता का ख्याल रख पाए।
माओ शेंग ने बताया कि नौकरी की तलाश में वो अपने दोस्तों के साथ निकला था। सभी को देखते ही द्केहते नौकरी मिल गई। लेकिन कोई उसे जॉब पर रखने को तैयार नहीं है। जब वो सबको अपनी उम्र बताता है तो कोई उसका यकीन नहीं करता। अब जब माओ शेंग की स्टोरी वायरल हो गई है, तो इस बात की उम्मीद जग गई है कि जल्द उसे नौकरी मिल जाएगी। साथ ही लोगों ने सिर्फ लुक्स के ऊपर माओ शेंग को नौकरी ना देने को लेकर भी इम्प्लॉयर्स की आलोचना की। वायरल होने के बाद एक ऑफर को माओ शेंग ने एक्सेप्ट कर लिया है।
ये भी पढ़े :
# किस्मत का अनोखा खेल! कर्ज चुकाने के लिए शख्स बेच रहा था घर, लगी 1 करोड़ की लौटरी
# क्या आप जानते हैं कि च्युइंग गम चबाकर भी बन सकते हैं अमीर, ये महिला कमाती हैं हर महीने 65 हजार