आसमान में उड़ते हवाई जहाज से गिरा मल, बगीचे में खड़ा शख्स सिर से पैर तक हुआ तरबतर

By: Ankur Thu, 21 Oct 2021 6:14:23

आसमान में उड़ते हवाई जहाज से गिरा मल, बगीचे में खड़ा शख्स सिर से पैर तक हुआ तरबतर

जब भी कभी हवाई यात्रा के दौरान बाथरूम का इस्तेमाल करते हैं तो मन में सवाल आता हैं कि यह मल जाता कहा हैं। ऐसे में हर विमान कंपनी की अपनी व्यवस्था होती हैं जिसे नष्ट करने के लिए उचित कदम उठाया जाता हैं। लेकिन इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं कनाडा से जहां आसमान में उड़ते हवाई जहाज से मल एक बगीचे में गिरा जहां खड़ा शख्स सिर से पैर तक पीले अपशिष्ट से तरबतर हो गया। साथ ही उसका पूरा घर और बगीचा भी गन्दा हो गया। इस घिनौने घटना के कारण शख्स के घर के आसपास भी बदबू फ़ैल गई। इस घटना के बारे में शिकायत दर्ज की गई, जिसके बाद लोकल अथॉरिटी इसकी जांच में जुट गई है।

मामला इस साल जुलाई का बताया जा रहा है। इस पुरे घटना को हाल ही में हुए कनाडा स्टेट मीटिंग में डिस्कस किया गया। आमतौर पर एयरक्राफ्ट अपने वेस्ट को लैंडिंग के बाद डिस्पोज करते हैं। लेकिन इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया। घटना को लेकर एयरपोर्ट पर बीते 40 साल से काम कर रहे शख्स ने बताया कि ऐसा काफी रेयर होता है। आमतौर पर एयरलाइन कम्पनियां ऐसा नहीं करती। अगर ऐसी घटना हुई है तो वो शॉकिंग भी है। उसने आगे बताया कि हो सकता है एरोप्लेन में लीकेज की वजह से ये घटना घटी हो। वरना वेस्ट को लैंडिंग के बाद ही डिस्पोज किया जाता है।

मीटिंग में घटना के बारे में जानकारी देते हुए कॉलर डेविस ने बतया कि एरोप्लेन ने विंडसर के ऊपर ही पू टैंक खोल दिया। इससे पूरे एरिया में इंसानी मल फ़ैल गया। मीटिंग में आगे कहा गया कि वैसे तो हर साल एरोप्लेन से फ्रोजेन सेवेज गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं। लेकिन इस बार विंडसर में जो हुआ, उसमें वेस्ट फ्रोजन नहीं था। जिस शख्स के घर के ऊपर वेस्ट डायरेक्ट गिराया गया, वो सिर से पैर तक पॉटी से ढंक गया था। ये काफी घिनौना एक्सपीरियंस था। ऑथॉरिट ने उम्मीद जताई है कि शिकायत के बाद अब कभी आगे ऐसी घटना नहीं घटेगी।

ये भी पढ़े :

# सोशल मीडिया पर मर्दों को दीवाना बना रही दाढ़ी वाली महिला, वीडियो को मिलते हैं लाखों लाइक्स

# बीमार बच्चे से परेशान हो चुकी थी मां, चैन की नींद सोने के लिए बच्चे को पिला दिया ज़हर

# BB-15 : होगी शमिता के राखी भाई की एंट्री! करण को बेघर करने की मांग, ओमंग की पत्नी ने कहा...

# बिना ड्राइवर के चलती दिखी बाइक, वीडियो देख आनंद महिंद्रा बोले - मुसाफिर हूं यारों… ना चालक है, ना ठिकाना...

# कृति बनेंगी अमिताभ की किरायेदार! परमिश वर्मा की हुई शादी, ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ का ट्रेलर आउट

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com