YouTube वीडियो देखकर खुद करने लगा पत्नी की डिलीवरी, मरा पैदा हुआ बच्चा, महिला की हालत गंभीर
By: Priyanka Maheshwari Mon, 20 Dec 2021 8:07:30
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के रानीपेट से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया। यहां, एक शख्स ने बिना डॉक्टर के YouTube पर वीडियो देखकर अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने की कोशिश की। जिसके चलते नवजात बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद महिला को रानीपेट के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। महिला का बच्चे को जन्म देते हुए काफी अधिक खून बह चुका था।
पुन्नाई प्राथमिक स्वास्थ्य अधिकारी मोहन ने मामले की जांच करने के बाद महिला के पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। महिला के पति पर आरोप है कि उसने बिना किसी डॉक्टर की मदद के YouTube वीडियो देखकर अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने की कोशिश की थी, जिसके चलते महिला की ऐसी हालत हो गई।
एक साल पहले 32 साल के लोगानाथन ने गोमती नाम की महिला से शादी की थी। इसके कुछ समय बाद ही गोमती गर्भवती हो गई और उसकी डिलीवरी डेट 13 दिसंबर मालूम हुई। लेकिन गोमती को 18 दिसंबर को लेबर पेन हुआ। इसके बाद लोगानाथन ने अपनी बहन गीता की मदद से और YouTube वीडियो देखकर पत्नी की डिलीवरी कराने की कोशिश शुरू कर दी। इस सब के दौरान दुर्भाग्यवश बच्चा मृत पैदा हुआ जबकि उसकी पत्नी बेहोश हो गई। इस दौरान गोमती के शरीर के जरूरत से अधिक खून बह चुका था। आनन फानन में गोमती को पुन्नाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और उसके बाद वेल्लोर के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। उसका इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बच्चे की मौत को लेकर अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और बच्चे के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़े :
# एक साथ फन फैलाए बैठे दिखे तीन कोबरा, लोग बोले- अहम मीटिंग चल रही है; देखें वायरल वीडियो
# युवक ने अपनी 75 लाख की टेस्ला कार को बम से उड़ाया, हैरान करने वाली वजह!; देखे वीडियो