तलवार जैसे धारदार हथियार के साथ नाचता नजर आया शख्स, वीडियो देख हर कोई रह गया दंग
By: Ankur Mundra Tue, 02 Aug 2022 10:04:10
हर इंसान अपने काम और कला के लिए पहचाना जाता हैं। ऐसे में कई लोगों की कला ऐसी होती हैं जो पूरे सभी को हैरान करती हैं और विश्वभर में छा जाती हैं। ऐसी ही कला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें एक शख्स तलवार जैसे धारदार हथियार के साथ नाचता नजर आ रहा है। वीडियो में शख्स इतनी आसानी और खूबसूरती से तलवार जैसे हथियार को नचा रहा है मानो कोई साथी डांसर हो। वीडियो में एक शख्स कभी प्यार से तो कभी कौशल से तलवार घुमाता नजर आ रहा है, वो भी इतनी आसानी से कि देखकर कोई भी हैरान रह जाए। इस वीडियो को यूट्यूब पर Jukin Media नाम के चैनल से शेयर किया गया है। यूं तो वीडियो पुराना है लेकिन लोगों को अब भी पसंद आ रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह इस शख्स के शरीर पर तलवार नाचती हुई नजर आ रही है। तलवारबाजी के इस वीडियो को देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो इस शख्स की उंगलियों पर तलवार नाच रही है और कई बार जो बिना हाथ लगाए भी तलवार को वो अपने मुताबिक घुमाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो इस शख्स की मेहनत और लगातार प्रैक्टिस का एक बेहतरीन नजारा है। वीडियो में तलवार की बैलेंसिंग बता रही है कि, इस शख्स ने बहुत लंबे समय तक इसकी प्रैक्टिस की होगी। तलवार और इस शख्स की जुगलबंदी, दो सधे हुए डांसर्स की तरह है।
ताइवान, चीन और जापान में इस तरह का स्वॉर्ड डांस किया जाता है। कई बार ये डांसर्स अपनी तलवार पर आग लगाकर भी इसका प्रदर्शन करते हैं, जो देखने वालों को चकित कर देता है। हाल ही में एक और ऐसे ही स्वॉर्ड डांसर का वीडियो वायरल हुआ है, जो तलवार को अपने इशारों पर नचाता दिख रहा है।
ये भी पढ़े :
# Video : मगरमच्छ के साथ शख्स के खेलने का यह नजारा हर किसी को कर रहा हैरान!
# आखिरकार मेहरबान हुई किस्मत! 30 साल से एक ही नंबर का टिकट रहे थे खरीद, लगा जैकपॉट
# महिला ने दी शादी टूटने की खुशी में पार्टी और वहीँ हो गया वेटर से प्यार...