बुलेटप्रूफ निकला मोबाइल, बदमाशों की चलाई गोली अटकी और बच गई जान
By: Ankur Thu, 14 Oct 2021 2:28:14
अक्सर कहा जाता हैं कि मोबाइल से जितनी दूरी रखी जाए उतना ही अच्छा हैं। हांलाकि आज के समय में मोबाइल के बिना जीवन की कल्पना कर पाना मुश्किल हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी अनोखी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जहां मोबाइल ने व्यक्ति की जान बचाई। यह मामला ब्राजील का हैं जहां बदमाशों ने एक व्यक्ति पर गोली चलाई और गोली उसकी जेब में रखे मोबाइल के बीच अटक गई और शख्स की जान बच गई। जब स्थानीय डॉक्टर ने उसके मोबाइल की तस्वीरें और घटना की जानकारी ट्विटर पर शेयर की, तो मामला सोशल मीडिया पर छा गया।
E o paciente que foi admitido na emergência após ter sido baleado num assalto e a bala parou no celular!!!
— Pedro Carvalho (@Oparbento1) October 7, 2021
Detalhe para a capinha do celular. pic.twitter.com/EUoyN0LMoH
‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, यह घटना ब्राजील के पेरनाम्बुको राज्य के पेट्रोलीना में हुई, जहां कथित तौर पर एक शख्स को लुटेरों ने गोली मार दी और पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए। घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पाया कि पीड़ित के कूल्हे पर गोली से थोड़ी सी खरोंच आई है, क्योंकि उसके Motorola मोबाइल फोन ने ढाल (शील्ड) की तरह काम करते हुए बुलेट को रोक लिया था। संयोग से शख्स का मोबाइल ‘मार्वल कॉमिक्स’ के काल्पनिक सुपरहीरो ‘द हल्क’ की थीम वाले कवर से ढका हुआ था।
शख्स की हेल्थ के बारे में अपडेट देते हुए डॉक्टर ने ट्वीट किया, ‘बहुत से लोग पीड़ित के बारे में पूछ रहे हैं। डॉक्टर ने पुष्टि की कि उसके कूल्हे में मामूली चोट के साथ हल्का दर्द था। हालांकि, अब उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बता दें, गोली चलने की घटना से बंदा बुरी तरह डर गया था।
ये भी पढ़े :
# उम्र में 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड को 11 लाख रूपये प्रतिमाह सैलरी देती हैं महिला!
# ट्रांसपेरेंट ब्रालेट पहन एयरपोर्ट पहुंचीं उर्फी जावेद, ट्रोल्स ने लिया आड़े हाथों, कही ये बात
# दुनिया का सबसे महंगा पानी जिसकी एक बोतल की कीमत में आप खरीद सकते हैं कई गाडियां
# उर्फी ने आर्यन के समर्थन में दिए ये तर्क, नागा चैतन्य की सोशल मीडिया पर वापसी, सामंथा की फोटो वायरल