- Hindi News/
- Weird Story/
- Weird Story Man Spots Giant Handsized Spider Under Bed 181197
पलंग के नीचे अंधेरे में आ रही थी आवाज, कैमरा निकाल फोंटो खींची तो देखकर उड़े होश
By: Ankur Sat, 16 Oct 2021 5:01 PM
अक्सर आसपास कई घटनाएं ऐसी होती हैं जो हैरानी में डाल देती हैं। खासतौर से कई बार खतरनाक जानवरों को अपने पास पाकर लोगों के होश उड़ जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक शख्स के साथ जब वह सो रहा था और उसके पलंग के नीचे से अजीब आवाज आ रही थी। अंधेरा होने के कारण शख्स को नीचे कुछ नहीं दिखा तो उसने अपने कैमरा निकाल फ्लेश ऑन करके तस्वीर खींची और उसे देखा तो उसके होश ही उड़ गए। उसने तस्वीर देखी तो उसकी चीख निकल गई। तस्वीर को देखने बाद उसे लगा कि वह बेहोश हो जाएगा। जी दरअसल तस्वीर में एक जहरीली मकड़ी अपने सैकड़ों बच्चों के साथ नजर आ रही थी।
कहा जा रहा है पलंग के नीचे मौजूद ये मकड़ी ब्राजीलियन वन्डरिंग स्पाइडर थी, जो इंसान के हाथ जितनी बड़ी होती है। मिली जानकारी के तहत इस प्रजाति की मकड़ियां आमतौर पर जंगल में पाई जाती हैं, लेकिन यह फोटोग्राफर के घर कैसे पहुंची, इसके बारे में पता नहीं चल सका। वैसे फोटोग्राफर ने इस बारे में सूचना रेस्क्यू टीम को दी और सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम ने सभी मकड़ियों को घर से बाहर निकाला। फिलहाल मकड़ी की इस तस्वीर ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं और इसी तस्वीर में गिल को फोटोग्राफर ऑफ द ईयर बना दिया है।
ये भी पढ़े :
# रणवीर सिंह ने शेयर शर्टलेस सेल्फी, महिमा चौधरी ने बॉलीवुड पर साधा निशाना
# महाराष्ट्र में निकली प्रोजेक्ट एसोसिएट पदों पर नौकरियां, जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी
# आंध्रप्रदेश में निकली असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर नौकरियां, 11 नवंबर तक कर सकते है आवेदन