33 साल पहले 4 वर्ष की उम्र में हुआ था अपहरण, अब इस तरह मिला परिवार से कि सब रह गए हैरान!
By: Ankur Tue, 04 Jan 2022 5:33:59
कई बार चमत्कार हो जाते हैं जिनपर यकीन कर पाना मुश्किल होता हैं। ऐसा ही एक चमत्कार देखने को मिला एक युवक के साथ जिसका 33 साल पहले 4 वर्ष की उम्र में अपहरण हो गया था और अब वह फिर से अपने परिवार से मिला हैं। इसके पीछे का पूरा मामला बेहद हैरान करने वाला हैं। आईए जानते हैं कि चीन के ली जिंगवेई 33 साल अपने परिवार से दोबारा कैसे मिले।
दरअसल ली जिंगवेई का 4 साल की उम्र किडनैप हो गया था। पड़ोसी ने जिंगवेई का अपहरण करने के बाद उसे 1 हजार मील दूर लेकर चला गया, लेकिन वह अपनी याददाश्त के दम पर 33 साल बाद एक बार फिर अपने परिवार से मिला। जब पड़ोसी ने उनका किडनैप कर 1 हजार मील दूरे लेकर गया था, तो उम्मीद नहीं थी कि वह अपने घर वापस जा पाएंगे, लेकिन वह अपनी यादाश्त के दम पर अपने परिवार में दोबारा पहुंच गए।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ली जिंगवेई चीन के युन्नान प्रांत में रहते थे। जब वह 4 साल के थे, तो उनके पड़ोसी ने उनका अपहरण कर लिया था और 1 हजार मील दूर उनको लेकर चला गया था। इसके बाद जिंगवेई के वापस आने की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन वह 33 साल बाद अपने घर वापस आ गए। युवक ने अपनी यादाश्त के दम पर असंभव को संभव कर दिखाया। उसने अपनी यादाश्त के आधार पर अपने गांव का नक्शा बनाया। इसके बाद उसने इसको ऑनलाइन सर्च किया जो कारगर साबित हुआ और वह अपने घर आसानी से लौट गया। लड़के ने अपने गांव के नक्शे को सोशल मीडिया पर शेयर किया। लोगों से पूछा कि यह गांव किस तरफ और कहां है। लोगों ने गांव के नक्शे को पहचान लिया और उसका पता बताया। इसकी मदद से 37 साल के ली जिंगवेई 33 साल बाद अपने घर वापस पहुंच गए।
ये भी पढ़े :
# दिल्ली में आज आए 5500 नए मामले, केजरीवाल सरकार ने किया साफ - नहीं लगेगा टोटल लॉकडाउन
# अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' की रिलीज डेट टली, ओमिक्रॉन के चलते मेकर्स ने लिया ये फैसला
# चार साल से नहीं सोई ये महिला, इलाज में खर्च डाली मोटी रकम
# चंडीगढ़ घूमने के साथ ही लें इसके पास की इन शानदार जगहों पर भ्रमण का आनंद