यूट्यूब देखकर शख्स ने कर डाला अपनी ही नाक का ऑपरेशन, फिर हुआ ऐसा कि मच गया बवाल
By: Ankur Mundra Sat, 30 July 2022 1:48:21
आज के समय में लोगों को जो काम नहीं आता वे यूट्यूब देखकर सीखने की कोशिश करते हैं और कई बार इस चक्कर में कुछ गलत भी हो जाता हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं ब्राजील से जहां एक शख्स ने यूट्यूब देखकर अपनी ही नाक का ऑपरेशन कर डाला जो उसके लिए आफत बन गया क्योंकि इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि शख्स को अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया। हम बात कर रहे हैं ब्राजील के साओ पाउलो के रहने वाले एक शख्स की।
जानकारी के अनुसार ये मामला 21 जुलाई का है। जब शख्स अपनी जांच करवाने अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों को उसकी नाक की जांच करने के बाद पता चला कि उसका घाव भरा नहीं है और उसको साफ करने की जरूरत है। शख्स ने खुद ये कबूल किया कि एक यूट्यूब वीडियो से उसे नाक की सर्जरी करने का खयाल आया जिसमें नाक को पतला करने की ट्रिक बताई गई थी। शख्स ने उतने एरिया को डिसइन्फेक्ट करने के लिए एल्कोहल का प्रयोग किया जबकि जानवरों को दिए जाने वाले एनेस्थीसिया से नाक को सुन्न किया। ऑपरेशन के बाद उसने खुद से घुल जाने वाले धागे और सुपरग्लू का प्रयोग कर चोट को बंद करने की कोशिश की।
इसके बाद डॉक्टरों ने उसके घाव को साफ किया और मेडिकल प्रक्रिया के अनुसार उसके द्वारा की हुई सर्जरी को ठीक किया। इसके बाद उन्होंने एजवाइजरी भी जारी की और लोगों को ऐसा करने से सख्त मना किया। डॉक्टरों ने बताया कि सर्जरी सिर्फ डॉक्टर से ही करवाना सही है क्योंकि ये किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है।
ये भी पढ़े :
# मालकिन के तोते ने कर डाला उसका बड़ा नुकसान, एलेक्सा पर ये चीजें की ऑर्डर
# मैगी खाते-खाते हो गई महिला की मौत, ये मामूली गलती पड़ गई भारी!
# यहां भगवान शिव को ही दे डाला था 1500 रुपये टैक्स भरने का नोटिस! जानें पूरा मामला