खुलेआम दीवार पर टॉयलेट करना शख्स को पड़ा भारी, अखबार ने पहले पन्ने पर छाप दी तस्वीर

By: Ankur Wed, 06 Oct 2021 5:01:05

खुलेआम दीवार पर टॉयलेट करना शख्स को पड़ा भारी, अखबार ने पहले पन्ने पर छाप दी तस्वीर

भारत में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं और खुले में शौच को बंद करने के लिए शौचालय बनाए जा रहे हैं। लेकिन कई लोग अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं कि यह सिर्फ भारत में ही होता हैं विदेशों में भी कई लोग ऐसे ही होते हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला न्यूयॉर्क में जहां एक शख्स ने खुलेआम टाइम्स स्क्वायर सबवे की दीवार पर टॉयलेट कर दिया। उसे यह करना भारी पड़ गया क्योंकि अब उसकी तस्वीर न्यूयॉर्क डेली न्यूज के फ्रंट पेज पर छप गई। इसके बाद शख्स को पुलिस ने भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि ये शख्स एक क्रिमिनल गैंग का सदस्य है और इससे पहले भी कई बार अरेस्ट हो चुका है।

शख्स की पहचान 39 साल के शॉन सेंटिआगो के रूप में हुई। CBS New York खबर के मुताबिक़, शॉन टाइम्स स्क्वायर सबवे स्टेशन की दीवार पर टॉयलेट कर रहा था। इसी दौरान उसके पॉकेट में रखे गन से चली गोली से वो घायल हो गया। वहीं इस तरह खुलेआम टॉयलेट करते शख्स को देख सभी हैरान थे। ये शख्स अपने पॉकेट में लोडेड गन लेकर चल रहा था। ऐसे में जब उसने टॉयलेट करने के लिए पेंट खोली तो उसके गन का ट्रिगर दब गया और गोली उसके पैर में लग गई। इसके बाद शख्स को तुरंत अस्पताल में एडमिट करवाया गया। अब इस पीशूटर को पब्लिक में हथियार लेकर चलने, खुलेआम टॉयलेट करने के जुर्म में अरेस्ट कर सजा दी जाएगी। हालांकि, अख़बार में तस्वीर छपने के बाद अब शॉन को शहर में हर कोई पहचानने लगा है।

ये भी पढ़े :

# शातिर को पकड़ने पहुंची पुलिस और उसके छिपने का तरीका देख लगे हंसने, फेसबुक पर बना चर्चा का विषय

# टाइट जीन्स पहनने के कारण आई ऐसी नौबत कि लड़की को करना पड़ा ICU में भर्ती

# शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना देता है कई बिमारियों को न्योता, इन चीजों के सेवन से कम करें इसकी मात्रा

# प्रियंका और राहुल गांधी को लखीमपुर जाने की मिली इजाजत, अमित शाह से मिले गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र

# निया शर्मा का देसी लुक, स्टाइलिश आउटफिट में हुमा कुरैशी, व्हाइट ड्रेस में मौनी रॉय / PHOTOS

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com