शख्स के ब्रॉडबैंड का बिल आया 38 लाख रुपए, बना डाला खुद का ही हाई स्पीड नेटवर्क!
By: Ankur Mundra Sat, 13 Aug 2022 3:10:57
वर्तमान समय इन्टरनेट का युग हैं जहां हर किसी काम में इंटरनेट का इस्तेमाल तो होता ही हैं। इन्टरनेट आज के समय में जरूरत से ज्यादा आदत बन चुका हैं। जहां पहले लोग मोबाइल डाटा पर निर्भर थे, वहीँ अब ब्रॉडबैंड कनेक्शन का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं। वहीँ आपके पास ब्रॉडबैंड कनेक्शन के भी कई ऑप्शन उपलब्ध हैं जिसमें सभी का एक नियत दर हैं। लेकिन जरा सोचिए कि जब आप इन महंगे ब्रॉडबैंड कनेक्शन के पैसे भरते हैं तो आप स्पीड की चाहत भी उसी अनुरूप ही रखते हैं और स्पीड कम हो जाए तो ज्यादा से ज्यादा कंपनी शिकायत करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जहां एक शख्स को सलोन इंटरनेट का महंगा बिल आया तो उसने खुद का ही हाई स्पीड नेटवर्क बना डाला और अब सरकार ने उससे इस नेटवर्क के इस्तेमाल के लिए करोड़ों की पेशकश की हैं।
हम बात कर रहे हैं अमेरिका के ग्रामीण इलाके में रहने वाले शख्स जार्ड मॅच की जो स्लो डाउनलोड से परेशान हो गया था। इस वजह से उसने दूसरे नेटवर्क का कनेक्शन लेने की जगह अपना खुद का ही नेटवर्क बना लिया। उसने अपने घर के पीछे के बगान में ही ब्रॉडबैंड का ISP बना डाला। इसकी स्पीड इतनी तेज है कि वो बाकी के नेटवर्क को फेल कर रहा है। जैसे ही शख्स के इस कारनामे की भनक सरकार को लगी, उसने शख्स को करोड़ों देकर कनेक्शन मांग लिया। जल्द ही अब शख्स का प्राइवेट नेटवर्क दूसरे घरों में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। शख्स को अपने ब्रॉडबैंड का बिल करीब 38 लाख रुपए का आया जिसे देख जार्ड को गुस्सा आया। एक तो उसका कनेक्शन स्लो था, ऊपर से इतना ज्यादा बिल देखकर उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। तभी उसने अपना खुद का नेटवर्क बनाने का फैसला किया।
इतना एक्सपेंसिव कनेक्शन देख जार्ड में खुद का ही नेटवर्क बनाना शुरू किया। उसमें जार्ड को पांच साल का समय लगा। अपने घर के पीछे गार्डन में जार्ड ने ISP (Internet Service Provider) बना डाला। इसकी स्पीड इतनी तेज है कि उसे देखकर जार्ड के पड़ोसियों ने भी उससे कनेक्शन मांगना शुरू कर दिया। पहले जार्ड ने करीब सत्तर पड़ोसियों को कनेक्शन दिया। लेकिन अब जार्ड को सरकार ने करोड़ों देकर इस कनेक्शन को करीब छह सौ घरों तक भेजने की रिक्वेस्ट की है। जार्ड का नेटवर्क ना सिर्फ तेज है बल्कि काफी सस्ता भी है। अपनी इस यूनिकनेस की वजह से जार्ड की काफी चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़े :
# अनोखा गाँव जहां बंगले में रहने के बावजूद कोई नहीं पहनता हैं कपड़े, 93 सालों से चल रही परंपरा
# भारत की इस जगह किराया दो और पुलिसवाले करेंगे आपके लिए काम! जानें पूरा मामला