शख्स ने बनवा डाले अपनी बॉडी पर कीड़ों के 864 टैटू और बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड!
By: Ankur Wed, 03 Aug 2022 10:01:31
शौक कब सनक बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। लोग अपनी सनक के चलते कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं कि लोगों को हैरान कर देते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक शख्स के साथ जिसे बॉडी पर कीड़ों का टैटू बनाने का शौक हैं और अपनी इस सनक के चलते ही शख्स ने बॉडी पर 864 कीड़ों के टैटू बनवा डाले और वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। हम जिस टैटू लवर की बात कर रहे हैं उसका नाम हैं माइकल अमोईए। माइकल के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। उसने अपनी पूरी बॉडी टैटू से रंग ली है। लेकिन उसके टैटू में एक ख़ास बात है कि उसके बॉडी पर बने सारे टैटू सिर्फ कीड़े-मकौड़ों के है। माइकल ने इतने सारे टैटू पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला। इससे पहले ये रिकॉर्ड जिसके नाम था, उसने अपनी बॉडी में 462 टैटू बनवा रखे थे। लेकिन अब ये रिकॉर्ड माइकल के नाम है।
इस टैटू लवर ने अपनी बॉडी पर जितने भी टैटू बनवाए, वो सिर्फ कीड़ों के है। उसने अभी तक बॉडी पर 864 कीड़ों के टैटू बनवाए हैं। इसी के बदौलत उसने अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया है। लेकिन इस रिकॉर्ड के बाद भी वो संतुष्ट नहीं है। अभी वो और भी ज्यादा टैटू बनाकर अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ने के फ़िराक में हैं। बेहद कम उम्र में ही माइकल को ल्यूकेमिया हो गया था। इसके बाद कुछ समय से उसे सपना आने लगा कि वो कीड़े खा रहा था। हर समय उसे कीड़ा खाने का ही सपना आता था। लेकिन माइकल ने इस डर पर जीत पाने की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए उसने बॉडी पर टैटू बनवाने का फैसला किया। एक के बाद एक उसने सिर्फ कीड़े के टैटू बनवाने शुरू कर दिए। इसी चक्कर में माइकल ने अपनी बॉडी पर कुल 864 कीड़ों का टैटू बनवा लिया।
हाल ही में दिए इंटरव्यू में माइकल ने इशारा कर दिया कि अभी वो रुकने वाला नहीं है। अभी वो और भी टैटूज बनवाएगा और ये निश्चित करेगा कि आने वाले कई दशकों तक ये रिकॉर्ड कोई ना तोड़े। माइकल ने कहा कि उसे ऐसा लगता है कि अभी उसे और भी टैटू की जरुरत है। मेरी बॉडी एक कैनवास है। उसपर आर्ट करता हूं और अभी ये आर्ट जारी रहेगा।
ये भी पढ़े :
# बच्चे का फ्रिज के दरवाजे तक पहुंचने के जुगाड़ का यह वीडियो कर देगा सभी को हंसने पर मजबूर!
# यह कंपनी दे रही हैं आपको Candy खाने के 61 लाख रुपये! कर सकते हैं 31 अगस्त तक अप्लाई
# इन बातों की वजह से आ जाती हैं पिता-पुत्र में दूरियां, समझें और रिश्ते बनाएं मधुर