कोरोना के इस बुरे दौर में रेस्टोरेंट के कस्टमर ने दिखाई दरियादिली, टिप में दे गया 7 लाख रुपए
By: Ankur Thu, 26 Aug 2021 3:15:20
कोरोना का दौर जारी हैं जिसकी वजह से लोगों को अपने काम में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर से रेस्टोरेंट बिजनेस को नुकसान उठाना पड़ रहा है। रेस्टोरेंट जरूर खुल गए हो लेकिन उसमें कस्टमर दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस बीच अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में अनोखा मामला सामने आया जहां एक कस्टमर ने दरियादिली दिखाते हुए 7 लाख रुपए की टिप दी। ये घटना फ्लोरिडा (Florida) राज्य की है। जहां एक शख्स रेस्टोरेंट में आए शख्स ने खाना ऑर्डर किया। फिर जब बिल की भरने की बारी आई तो इस शख्स ने 140 यूरो के बिल के बदले लाखों रुपए की टिप रेस्टोरेंट के स्टाफ के लिए टेबल पर छोड़ दी। इस घटना ने यहां काम करने वाले स्टाफ को भावुक कर दिया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक खाना खाने के बाद इस शख्स ने अपना बिल मंगाया। इसके बाद उस शख्स ने रेस्टोरेंट में मौजूद सारे स्टाफ को बुलाया और सभी को उनकी मेहनत के लिए शुक्रिया कहा। फिर उस शख्स ने टिप के तौर पर 7 लाख 13 हजार रुपए दिए और कहा कि ये सभी के लिए है। जब उस शख्स ने ये बात कही तो वहां मौजूद किसी भी स्टाफ को उसकी बात पर यकीन ही नहीं हुआ।
अब ये घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने उस शख्स का बिल भी अपनी पोस्ट के साथ अटैच किया है और लिखा है- ‘भले ही मैं कोई भावुक इंसान नहीं हूं, लेकिन इस घटना ने मुझे भी भावुक कर दिया।’ उन्होंने आगे लिखा है कि पिछला एक-डेढ़ साल हमारी इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं रहा। इस घटना के बाद इंसानियत पर विश्वास बढ़ गया है। जिस रेस्टोरेंट में अजनबी शख्स ने इतनी भारी-भरकम टिप दी, वो बहुत ज्यादा फेमस भी नहीं है।
ये भी पढ़े :
# सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक है फ्रिज में रखा खाना, जानें कितने समय तक सुरक्षित रहती हैं ये चीजें
# Happy Birthday : बिग बॉस-14 की विनर रुबीना दिलैक हुईं 34 की, सोशल मीडिया पर मचाती हैं धूम, जानें…
# बिहार में निकली 50000 रूपये प्रतिमाह सैलेरी वाली नौकरी, जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी
# दिल्ली में निकली गेस्ट फैकल्टी पदों पर नौकरी, इंटरव्यू में परफॉरमेंस के अनुसार होगा चयन
# तमिलनाडु में निकली 177500 रूपये प्रतिमाह सैलेरी वाली नौकरी, 24 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन