24 घंटे तक युवक के प्राइवेट पार्ट में फंसी रही बैटरी, 5 महीने बाद हुआ कुछ ऐसा कि करनी पड़ी सर्जरी
By: Ankur Mundra Sun, 27 Feb 2022 8:04:02
अक्सर देखने को मिलता हैं कि लोग अपने शरीर के साथ एक्सपेरिमेंट करने के चक्कर में कई बार खुद को नुकसान पहुंचा लेते हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जिसमें एक युवक के प्राइवेट पार्ट में 24 घंटे तक बैटरी फंस गई जिसे निकाल लिया गया था लेकिन इसके 5 महीने बाद कुछ ऐसा हुआ कि उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ा और सर्जरी करवाने की नौबत आ गई। सामने आने वाली एक रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने AA बैटरी अपने प्राइवेट पार्ट में फंसा ली थी।
मिली जानकारी के तहत युवक की उम्र 49 साल है और उसकी हरकत देख डॉक्टर भी हैरान रह गए। जी दरअसल शख्स ने जानबूझकर अपने प्राइवेट पार्ट में बैटरी फंसा ली और करीब 24 घंटे तक बैटरी ऐसे ही फंसी रही। वहीं डॉक्टरों को उसे बाहर निकालने में काफी समय तक मेहनत करनी पड़ी हालांकि, मामला यहीं खत्म हुआ। इस घटना के हो जाने के करीब पांच महीने बाद शख्स को यूरिनरी ब्लॉकेज की समस्या उत्पन्न होने लगी।
जी दरअसल उसे टॉयलेट करने में काफी दर्द हो रहा था, और ऐसा होने बाद वह एक बार फिर से डॉक्टर के पास पहुंचा और इस बार उसकी सर्जरी करनी पड़ी। इस मामले में मेडिकल टीम ने बताया कि बैटरी शख्स के शरीर में 24 घंटे से अधिक समय तक रही थी, इस वजह से Urethra और Corpus Spongiosum बुरी तरह प्रभावित हो गए थे।
ये भी पढ़े :
# रूस के हवाई हमलों के सायरन के बीच यूक्रेन के इस कपल ने रचाई शादी!