भाई का कॉन्फिडेंस लेवल अनलिमिटेड..., विदेशी नागरिकों के साथ बिना किसी झिझक बनाया वीडियो
By: Saloni Jasoria Fri, 31 Jan 2025 4:42:53
सोशल मीडिया की दुनिया वाकई बहुत दिलचस्प है। यहां कुछ भी हो सकता है, और वह कभी भी हमारी उम्मीदों से कहीं अलग होता है। जो लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं, वे इस बात को अच्छी तरह समझते हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक या एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर हर दिन कोई न कोई नया वीडियो या फोटो वायरल होता है। हमारी फीड में आपको टैलेंट से लेकर अतरंगी हरकतों तक के वीडियो मिल जाते हैं। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह इन सभी से अलग है। इस वीडियो में एक शख्स का कॉन्फिडेंस इतना गजब का नजर आ रहा है, कि उसे देख लोग हैरान हो गए हैं। आइए, जानते हैं इस वीडियो के बारे में।
एक भारतीय आदमी ताजमहल देखने के लिए पहुंचा, और उसने अपने फोन का फ्रंट कैमरा खोलकर अपना वीडियो बनाना शुरू किया। इसके बाद जो हुआ, वह वाकई दिलचस्प था। इस शख्स ने वहां खड़े विदेशी पर्यटकों को बारी-बारी से अपने वीडियो में शामिल करना शुरू किया। सबसे पहले, उसने एक लड़के के कंधे पर हाथ रखकर उसे कैमरे में अपनी कंपनी में दिखाया। फिर उसने दूसरे विदेशी पर्यटक को भी शामिल किया और इस सिलसिले को जारी रखा। जब उसकी टीम में लड़कियां भी शामिल थीं, तो उन्हें भी वह अपने वीडियो में शामिल करने से नहीं चूका। हालांकि उसके चेहरे पर ज्यादा एक्सप्रेशन नहीं थे, लेकिन उसका कॉन्फिडेंस जबरदस्त था। यही कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है और वायरल हो गया है।
भाई का कान्फीडेंस लेविल अनलिमिटेड >>🔥🗿 pic.twitter.com/souTTANmhU
— मुसाफिर🇮🇳 (@musafir_vj) January 30, 2025
आपने जो वीडियो अभी देखा, वह एक्स प्लेटफॉर्म पर @musafir_vj नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "भाई का कॉन्फिडेंस लेवल अनलिमिटेड।" इस खबर लिखे जाने तक वीडियो को 47 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं। वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं । एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "भाई ने तो गजब कर दिया।" वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "गजब कॉन्फिडेंस लेवल है।" तीसरे यूजर ने लिखा, "बस जीवन में इतना ही कॉन्फिडेंस चाहिए।" चौथे यूजर ने कहा, "मौज कर दी भाई ने।" और एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "सिगमा है भाई।"
ये भी पढ़े :
# भारत का इकलौता बेनाम रेलवे स्टेशन, फिर यात्री कैसे कटवाते हैं टिकट?