Video : शख्स ने किया कुछ ऐसा कि रेंगने के बजाय पैरों पर चलने लगा सांप!

By: Ankur Mundra Wed, 17 Aug 2022 3:51:03

Video : शख्स ने किया कुछ ऐसा कि रेंगने के बजाय पैरों पर चलने लगा सांप!

लोग अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए कई बार ऐसे अविष्कार कर देते हैं जो आम लोगों की सोच से परे होता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक शख्स के साथ जिसने ऐसा कुछ किया कि एक सांप रेंगने के बजाय पैरों पर चलने लगा। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं और लोग इस अजीबोगरीब इंवेंशन पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस वीडियो को बहुत से लोगों ने देखा और कमेंट करके एलन की तारीफ की, जिन्होंने बिना पांव वाले सांप को भी पांव दे दिए। एलेन पैन नाम के एक यूट्यूबर एक रोबोटिक डिवाइस बना डाली, जिससे सांप भी पैरो पर चल सकता हैं। इसमें एक लंबी सी ट्यूब के ज़रिये 4 प्लास्टिक के पांव दिए गए हैं, जो सांप को आराम से चलने का एहसास करा सकता है।

अपने यूट्यूब वीडियो के ज़रिये एलन ने बताया है कि सांपों के पास करोड़ों साल पहले पैर हुआ करते थे, लेकिन धीरे-धीरे वो पांव गायब हो गए और वे बिना पैरों के ही सर्वाइव करने लगे। एलन को इस बात का बुरा लगा कि सांपों के पास अब पैर नहीं हैं। उसने इसके लिए अपना दिमाग लगाया और सांप के लिए ऐसे पैर बनाए, जिससे वो जब चाहे चल सकता था और जब चाहे रेंग सकता था। इसके लिए उसने एक लंबी प्लास्टिक की ट्यूब ली, जिसमें 4 रोबोटिक पांव अटैच कर दिए। इसे एलन ने लैपटॉप पर एक प्रोग्राम के ज़रिये वायरलेस तरीके से एक्टिवेट कर दिया। आप खुद देखिए ये कमाल उसने कैसे किया।

जब सांप पालने वाले एंथोनी ज़ावाला के साथ मिलकर उन्होंने अपनी ये डिवाइस टेस्ट की तो दोनों काफी खुश नज़र आए। उन्होंने सांप को ट्यूब के अंदर डाला और फिर वो रोबोटिक लेग्स के सहारे आगे बढ़ने लगा। हालांकि सांप का खुद का कंट्रोल अपने पांवों पर बिल्कुल नहीं था, लेकिन वो रोबोटिक पांव से चलते हुए काफी उत्साहित दिख रहा था।

ये भी पढ़े :

# अब लड़कों को गर्लफ्रेंड दिलाने का काम करेंगे उनके पालतू कुत्ते, जानें क्या है मामला

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com