अरबों में बिकी 2100 रुपये में खरीदी गई तस्वीर, रातोंरात पलटी शख्स की किस्मत
By: Ankur Fri, 26 Nov 2021 5:01:09
किस्मत का खेल भी निराला है जो रातोंरात बदल जाती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक शख्स के साथ जिसने एक तस्वीर 2100 रुपये में खरीदी थी और उसकी असल कीमत अरबों में निकली। शख्स ने यह स्कैच एक सेल से खरीदा था। ये स्केच उसे मशहूर आर्टवर्क का रेप्लिका लगा और उसने महज 2100 रुपये देकर इसे खरीद लिया। उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि जो स्केच उसके हाथ में था, वो सदियों पुराना है और बिल्कुल ओरिजनल है। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक उस शख्स ने अपना नाम गोपनीय रखा है।
इस शख्स को बाद में पता चला कि वो जिसे छोटी सी कीमत में खरीदकर लाया है, वो आर्टवर्क सन् 1503 में बनाया गया। पीले रंग के लेनिन कपड़े पर बनाया गया ये स्केच दुनिया के कुछ मशहूर मोनोग्राम्स एल्ब्रेट डुरर के मोनोग्राम्स में से एक है। Smithsonian मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक ये पुनर्जागरण काल के जर्मन आर्टिस्ट का ओरिजनल आर्टवर्क है, जो उस शख्स के हाथ लगा। इस आर्टवर्क की स्टडी करने के बाद इसकी कीमत $50 million यानि भारतीय मुद्रा में 3,846,153,846 रुपये लगाई गई है। इस स्केच को देखकर एक्सपर्ट हैरान रह गए कि ये उस शख्स के हाथ इतनी कम कीमत में कहां से लग गया?
कुछ इसी तरह साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के डेविड होल को पीले रंग का भारी पत्थर मेलबर्न के पास मैरीबोरो रीजनल पार्क में मिला था। जिसे 6 साल बाद जब वे म्यूज़ियम ले गए तो वो उल्कापिंड का अरबों साल पुराना टुकड़ा निकला, जिसकी कीमत बहुत ज्यादा थी। अमेरिका में ऐसे ही एक बुजुर्ग महिला को अपने घर में ही साफ-सफाई के दौरान बेशकीमती हीरा मिला था, जिसका अंदाज़ा उसे सालों तक नहीं था।
ये भी पढ़े :
# खबरों में छाया यह बकरा मराकेश, इसकी कीमत कर रही हर किसी को हैरान
# डायबिटीज मरीजों के लिए इन चीजों का सेवन रहता है फायदेमंद, कंट्रोल रहता है ब्लड शुगर लेवल
# उत्तर कोरिया ने लिया एक और अजीब फैसला, लगाई लेदर जैकेट पर पाबंदी! वजह है दिलचस्प
# आखिर क्यों लड़की ने खुद के Vagina में मारी गोली? सच्चाई हैरान करने वाली