100 फीट लंबी इस कार की खासियत कर देगी आपको हैरान, हेलीपैड से लेकर स्विमिंग पूल तक उपलब्ध

By: Ankur Sat, 13 Nov 2021 3:46:21

100 फीट लंबी इस कार की खासियत कर देगी आपको हैरान, हेलीपैड से लेकर स्विमिंग पूल तक उपलब्ध

आज के समय में कार होना आम बात हो चुकी हैं। लेकिन सभी की ख्वाहिश होती हैं कि उनके पास बड़ी कार ही। आज इस कड़ी में हम आपको 100 फीट लंबी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खासियत ऐसी हैं कि आप भी हैरान रह जाएंगे। हम बात कर रहे हैं ‘द अमेरिकन ड्रीम’ के नाम से फेमस लेमोजीन के बारे में जिसे दुनिया की सबसे लंबी कार के तौर पर जाना जाता हैं। ये कोई मामूली कार नहीं है। इसकी तस्वीर देखकर ही लोग हैरान हो जाते हैं। आप जानकर चौंक जाएंगे कि इस कार में स्विमिंग पूल, जकूजी, बाथ टब, छोटा गोल्फ कोर्स, कई टीवी, फ्रिज, और टेलीफोन तो था ही, मगर उससे भी खास बात ये कि इसपर एक हेलीपैड भी बना था जिसपर हेलीकॉप्टर उतर सकता था। कार में 70 लोग बैठ सकते थे।

इस कार ने साल 1986 में अपने नाम बेहद खास गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवाया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कार की लंबाई 100 फीट है। यानी करीब-करीब ये कार 10 मंजिला इमारत के बराबर है। इस कार को किसी कंपनी ने नहीं, फिल्म के लिए एक गाड़ियों के जाने-माने डिजाइनर जे ओरबर्ग ने डिजाइन किया था। अमेरिका के कैलिफॉर्निया में रहने वाले जे को कारों का बहुत शौक था और वो कई कार्स की शानदार डिजाइन बना चुके हैं। 100 फीट लंबी इस लेमोजीन में 26 टायर थे और ये दोनों तरफ से ड्राइव की जा सकती थी। ये 1976 की Cadillac Eldorado limousines पर आधारित थी। डिजाइनर ने इस कार को 1980 के दशक में डिजाइन किया था और उनका ये डिजाइन साल 1992 में सच साबित हुआ। कार के आगे और पीछे वी8 इंजन लगे थे। यही नहीं, कार बीच से मुड़ भी सकती थी।

इस कार को फिल्मों में इस्तेमाल करने के ख्याल से ही बनाया गया था। इसे 14 हजार रुपये प्रति घंटे के हिसाब से रेंट पर दिया जाता था मगर धीरे-धीरे कार की मेंटेनेंस पर ध्यान देना कम कर दिया गया। कार को पार्किंग के लिए बड़ी जगह चाहिए थी। और फिल्मों में भी ऐसी कारों की डिमांड कम हो गई इसलिए इसे कबाड़ की तरह फेंक दिया गया। एक कार म्यूजियम ने कबाड़ हो चुकी कार को खरीद लिया था और अब उन्होंने कार के रिपेयर का काम शुरू हो चुका था।

ये भी पढ़े :

# यूके की नेशनल डिश के बारे में जानकर आपको भी होगी खुशी! वायरल हो गया जवाब

# कंगना के आजादी वाले बयान पर मनोज तिवारी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कही ये बात

# पालतू खरगोश ने किया कुछ ऐसा काम कि हो गया 2 लाख रूपये का नुकसान, जानें पूरा माजरा

# फेसबुक की लत से तंग आकर शख्स ने किया अनोखा फैसला, नौकरी पर रखी लड़की जो FB खोलते ही मारती है थप्पड़

# कंगना के बयान पर बोले तेज प्रताप यादव, ...अगर आजादी नहीं मिलती तो अंग्रेजों के घर जूते साफ करने पड़ते

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com