बहाना बनाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा बिना हाथ-पैरों के जन्मा यह शख्स, मेकअप आर्ट से बना इंटरनेट सेंसेशन
By: Ankur Wed, 29 Sept 2021 5:23:50
अक्सर कई लोगों को देखा जाता हैं जो अपनी नाकामयाबी या हार को जायज दिखाने के लिए बहाना बनाते रहते हैं। कई लोग संसाधनों की कमी को कारण बताते हैं। ऐसे में एक शख्स हैं जो इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ हैं और बहाना बनाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा हैं। हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं उसका नाम हैं गेब एडम्स व्हीटली जो बिना हाथ-पैरों के जन्मा था और अभी अपने मेकअप आर्ट से इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ हैं।
22 वर्षीय गेब एडम्स का जन्म ब्राजील के Sao Paulo में हैनहार्ट सिंड्रोम के साथ हुआ। उन्हें बचपन में गोद लेने के लिए छोड़ दिया गया था। हालांकि, अमेरिका के एक परिवार ने उन्हें गोद लिया और गेब को खुलकर जिंदगी जीने का मौका दिया। शायद उसी की बदलौत गेब आज दूसरों के लिए एक मिसाल है। आज के टाइम में वो एक अद्भुत मेकअप आर्टिस्ट हैं जिनका काम सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया देखती है।
गेब एडम्स का इंस्टाग्राम पेज है, जहां वो अपनी जिंदगी और काम को शेयर करते हैं। उन्होंने अपने बायो में लिखा है- डॉन्ट वरी, बी हैप्पी…। जी हां, वह इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं जिनमें आप देख सकते हैं कि आखिर बिना हाथ और पैरों के भी गेब किस तरह से मेकअप करते हैं। उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर 1 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। गेब इस बात को बखूबी साबित करते हैं कि जिंदगी में हार मानने से बेहतर है उसका मुकाबला करना और खुलकर सच के साथ जीओ।
ये भी पढ़े :
# बकरी और बंदर के बच्चे का यह वीडियो लगा रहा सोशल मीडिया पर आग, ला देगा आपके चहरे पर भी मुस्कान
# बैंगलोर में फूटा कोरोना बम, एकसाथ संक्रमित पाई गई एक ही स्कूल की 60 छात्राएं, सभी क्वारंटीन
# आंध्र प्रदेश में निकली ऑफिसर पदों पर नौकरियां, 91,450 रूपये प्रतिमाह होगी सैलेरी
# तमिलनाडु में निकली 10वीं पास के लिए नौकरियां, सैलेरी 65500 रूपये प्रतिमाह