लैपटॉप चोरी करने के बाद खुद चोर ने किया मालिक को ई-मेल, हैरान कर देगा पूरा मामला

By: Ankur Mundra Tue, 01 Nov 2022 10:25:45

लैपटॉप चोरी करने के बाद खुद चोर ने किया मालिक को ई-मेल, हैरान कर देगा पूरा मामला

आजकल चोरियां बहुत बढ़ने लगी हैं। कोई अपनी जरूरतों के लिए तो कोई शौक के लिए चोरी करता हैं। कोई भी चोर यह कोशिश करता हैं कि चोरी करने के बाद उसका पता ना चलें। लेकिन इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां लैपटॉप चोरी करने के बाद खुद चोर ने लैपटॉप के मालिक को ई-मेल किया हैं। ई-मेल में चोर ने ऐसी बात कही कि लैपटॉप मालिक ने ट्विटर पर ई-मेल का स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया और यह अब वायरल हो गया।

चोर ने लैपटॉप मालिक को ई-मेल भेजकर अपनी गलती के लिए उससे माफी मांगी है। इसके साथ ही चोर ने लिखा है- ‘भाई कैसे ? मैंने कल तुम्हारा लैटपॉट चुरा लिया था। मुझे पैसों की सख्त जरूरत थी। मैं अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी संघर्ष कर रहा था।’ चोर ने विनम्रता दिखाते हुए आगे लिखा है, ‘मैंने देखा कि आप किसी रिसर्च प्रपोजल पर काम कर रहे थे। मैंने ई-मेल के साथ उस फाइल को भी अटैच किया हुआ है। अगर आपको कोई अन्य फाइल चाहिए, तो सोमवार को 12 बजे से पहले मुझे अलर्ट कर दें। क्योंकि, मैं लैपटॉप बेचने वाला हूं। मुझे ग्राहक भी मिल गया है। एक बार फिर माफी मांगता हूं।’

ट्विटर पर ई-मेल का स्क्रिनशॉट शेयर करते हुए मालिक ने ने लिखा है- चोर का ई-मेल पढ़कर मेरे मन में कई तरह के खयाल आ रहे हैं। बता दें कि चोर ने लैपटॉप मालिक का ही ई-मेल यूज करते हुए उसे उसकी कुछ जरूरी फाइल भेजने के साथ ही लैपटॉप चोरी करने की अपनी मजबूरी बताई। हजारों लोगों ने इस मामले पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। कई लोगों ने चोर के साथ सहानुभूति दिखाई है। कुछ लोगों ने चोर को नौकरी देने की वकालत की है, तो कुछ कह रहे हैं कि लैपटॉप लौटाने के बदले में चोर को पैसे ऑफर करना चाहिए।

ये भी पढ़े :

# 40 लाख सैलेरी वाली इस नौकरी के लिए आए सिर्फ 3 आवेदन!

# VIDEO : इस लड़की का टैलेंट देख आप भी रह जाएंगे हैरान, एक हाथ से बना डाला 15 महापुरुषों का स्केच

# यहां विदाई के दौरान की जाती हैं दुल्हन की पिटाई, आंसू न आने पर उड़ाया जाता हैं मजाक!

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com