गलती से भी समोसा लेकर ना पहुंच जाए इस देश, बनाने-खरीदने-खाने पर लगा है बैन
By: Ankur Mundra Sat, 05 Mar 2022 10:30:58
समोसे का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता हैं जो कि भारतियों के स्नैक्स का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसे भारतीय लोग कभी भी खा सकते हैं फिर चाहे वक्त कुछ भी क्यों ना हो रहा हो। हर दिन देशभर में लाखों-करोड़ों समोसे बिकते हैं और खाने वाले इसे बड़े चाव से खाते हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण एशिया में समोसा खाना लोग बेहद पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा भी हैं जहां समोसा बनाने-खरीदने-खाने सभी पर बैन लगा हुआ हैं और ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो आप सजा के हकदार हैं। हम बात कर रहे हैं सोमालिया की जहां समोसे पर बैन हैं और इसके पीछे की वजह भी बेहद हैरान करने वाली हैं।
दरअसल, यहां पर समोसा इसकी शेप की वजह से बैन है क्योंकि समोसे का शेप त्रिकोण होता है। सोमालिया का एक चरमपंथी समूह मानता है कि समोसे का त्रिकोणीय रूप क्रिश्चियन कम्युनिटी के करीब है। वह उनके पवित्र चिन्ह से मिलता है। चूंकि वह इस चिन्ह को सम्मान देते हैं। इस कारण सोमालिया में समोसा प्रतिबंधित किया गया है।
इस देश में समोसा बनाने, खरीदने तथा खाने पर सजा के हकदार होते हैं। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि सोमालिया में समोसा इसलिए प्रतिबंधित है, क्योंकि यहां भुखमरी से मरे जानवरों का मीट समोसे में इस्तेमाल किया जाता था। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि सोमालिया में समोसे को आक्रामकता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इसे पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।
ये भी पढ़े :
# 3 सगी बहनों को हुआ एक ही शख्स से प्यार और रचा ली उससे शादी! जानें क्या हैं पूरा मामला
# भारत में 24 घंटे में मिले कोरोना के 5,921 नए मामले, 11,661 मरीज हुए ठीक; 289 की मौत
# UP News: अयोध्या में DM आवास के बोर्ड का रंग बदलने के मामले में एक्शन, PWD इंजीनियर पर गिरी गाज