चचा सोच रहे होंगे कि आशीर्वाद दूं या श्राप..., वीडियो देख आपके लिए भी हंसी रोक पाना होगा मुश्किल

By: Sandeep Gupta Fri, 31 Jan 2025 07:57:35

चचा सोच रहे होंगे कि आशीर्वाद दूं या श्राप..., वीडियो देख आपके लिए भी हंसी रोक पाना होगा मुश्किल

छोटे बच्चे मासूम और सच्चे होते हैं, यह बात आपने कई बार सुनी होगी और शायद मानते भी होंगे। लेकिन यह हर बच्चे पर लागू नहीं होती। कुछ बच्चे इतने शरारती होते हैं कि बड़ों को भी अपनी चालाकी से चौंका देते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे ने अनाज मांगने आए व्यक्ति के साथ ऐसा मजेदार प्रैंक किया कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। आइए जानते हैं पूरी कहानी।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अक्सर घरों के दरवाजे पर अनाज मांगने वाले लोग आते हैं, और ऐसा ही एक शख्स किसी के घर पहुंचा। वहां एक नटखट बच्चा था, जो बड़े उत्साह से उनके लिए एक डिब्बे में चावल भरकर लाया। शख्स ने जल्दी से डिब्बा लिया और अपने बोरे में चावल डालने लगा। लेकिन कुछ ही सेकंड में चावल खत्म हो गया! जब उन्होंने डिब्बे को ध्यान से देखा, तो हैरान रह गए और बच्चे की ओर घूरने लगे। असल में, बच्चे ने चालाकी से उल्टे डिब्बे में सिर्फ थोड़ा सा चावल डालकर उन्हें थमा दिया था। इस मजेदार प्रैंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे।

इस मजेदार वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @_bakvashbate नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया, "चचा सोच रहे होंगे कि आशीर्वाद दूं या श्राप।"

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 लाख 70 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, "चचा को गुस्सा तो बहुत आया।"
दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, "भाई, इसको तो श्राप ही देता ये!"
तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "चचा खुद शॉक में हैं।"
चौथे यूजर ने लिखा, "चचा के साथ गेम हो गया।"
एक अन्य यूजर ने हंसते हुए कहा, "बच्चा समझकर माफ कर दो।"

इस तरह के और भी कमेंट इस वीडियो को देखने के बाद यूजर कर रहे हैं।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com