VIDEO : कंगारू बन गया शख्स का फिटनेस ट्रेनर, लगातार करवाए पुश-अप!
By: Ankur Mundra Tue, 08 Mar 2022 09:31:47
फिटनेस आज के समय में कितनी जरूरी हैं यह सभी जानते हैं जिसके लिए लोग जमकर एक्सरसाइज करते हुए पसीना बहते हैं। इसके लिए कई लोग तो फिटनेस ट्रेनर भी रखते हैं जो उन्हें गाइड करता हैं। लेकिन अब जरा सोचिए कि आपका फिटनेस ट्रेनर कोई जानवर हो और वो भी कंगारू तो। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें एक शख्स अपनी पुश-अप करता दिख रहा है तभी एक कंगारु आकर उसकी मदद करने लगता है। 28 सेकेंड का ये वीडियो उड़ीसा के IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा पर्शनल ट्रेनर।
Personal trainer😊😊
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 5, 2022
( via koborin ) pic.twitter.com/UF5CTkLdnV
एक कंगारू अपने मालिक की बॉडी और फिटनेस को लेकर इतनी गंभीर है कि पूछिए मत। अपनी उछलकूद छोड़कर बेबी कंगारु उस शख्स के पीछे पड़ गया जो एक्सरसाइज़ में मशगूल थे। बेबी कंगारू तब तक उनकी गर्दन पर हाथ रखे रहा जब तक वो कसरत करते रहे। वो अपने हाथों से उनकी प्रेशर दे कर नीचे झुका देता था। जैसे ही शख्स ने उठने की कोशिश की कंगारू को लगा कि वो अब पुशअप्स छोड़कर उठने वाले हैं लिहाज़ा वो अपने अंदाज़ में उछलते हुए उनके पास पहुंचा और पूरी ताकत से फिर से नीचे की तरफ खींचकर ज़मीन पर ला दिया। इस वीडियो में कंगारु प्रॉपर प्रोफेशनल ट्रेनर की तरह मामले को गंभीरता से लेने लगा। जबकि शख्स अब शायद थक चुका था या उसका सेशन खत्म हो गया था। वीडियो कहां का है ये नहीं पता चल पाया हैं।
ये भी पढ़े :
# यूक्रेन में चल रही विनाशकारी जंग के बीच आया इस बच्ची का आंखें नाम कर देने वाला वीडियो, देखें यहां
# कच्चा तेल 140 डॉलर के पार, फटाफट चेक करें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट
# अंधी होने के बावजूद कैसे एक ही लाइन में चल पाती हैं चीटियां, जानें इसकी वजह