इस लड़के को हैं एक अनोखी बीमारी, हर पांच मिनट में कर देता है उलटी

By: Ankur Mundra Sat, 23 July 2022 10:32:52

इस लड़के को हैं एक अनोखी बीमारी, हर पांच मिनट में कर देता है उलटी

दुनिया की कोई भी मां अपने बच्चे की तबियत खराब होते नहीं देख सकती हैं। बच्चे को हल्का सा जुखाम भी हो जाए तो मां की नींद उड़ जाती हैं। ऐसे में जरा सोचिए कि उस मां का क्या होगा जिसका बच्चा हर मिनट किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा हो। सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक मां ने अपने बच्चे की कहानी शेयर कि जिसे ऐसी गंभीर बीमारी हुई है कि वह हर पांच मिनट में उलटी कर देता है। हम बात कर रहे हैं स्कॉटलैंड के एडिनबर्घ में रहने वाली जूली की जिसके बेटे को Cyclical Vomiting Syndrome है। इस सिंड्रोम में हर पांच मिनट में उल्टियां होने लगती है। अपनी इस कंडीशन की वजह से उसका बेटा जॉश भी परेशान हो चुका है।

अपनी इस रेयर बीमारी की वजह से जॉश को हर 6 हफ्ते में अस्पताल में एडमिट करवाया जाता है। इस दौरान उसे पाने और ताकत की दवाइयां चढ़ाई जाती है। अक्सर उलटी करते हुए जॉश को खून की भी उल्टियां होने लगती है। साथ ही उसे बातचीत करने में भी काफी दिक्कत होती है। दरअसल, उसके मुंह में काफी सलाइवा बनता है। ऐसे में थूक की वजह से वो बोल नहीं पाता है। जॉश के इस सिंड्रोम की वजह डॉक्टर्स भी नहीं पकड़ पा रहे हैं। वहीं जूली ने बताया कि उसे अपने बेटे के भविष्य की काफी चिंता होती है।

Cyclical Vomiting Syndrome की वजह और इलाज अब तक सामने नहीं आ पाया है। पहले तो जूली को समझ ही नहीं आया था कि जॉश को आखिर क्या समस्या हो रही है। जब वो उसे डॉक्टर के पास ले गई, तब इस बीमारी का पता चला। लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि इसका कोई इलाज नहीं मिल पाया है। जॉश को अलग-अलग तरह की दवाइयां दी जाती है। इस उम्मीद में कि किसी दवाई से असर दिखेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाता। मुंह में थूक बनने की वजह से वो ज्यादा बातें नहीं कर पाता। इस वजह से ज्यादातर वो अपनी बातें लिखकर कहता है। वो बार-बार अपनी मां से एक ही सवाल करता है। वो हर बार जूली से यही पूछता है कि सिर्फ उसी की हालत ऐसी क्यों है? बाकी बच्चे नॉर्मल हैं।लेकिन उसी की कंडीशन इतनी खराब क्यों है?

ये भी पढ़े :

# कर्मचारियों को लगी गर्मी तो बॉस ने पेड लीव देकर करा पूल पार्टी का आयोजन

# बहन ने 2000 रुपये उधार लिए तो भाई ने कागज को ही बना डाला स्टाम्प पेपर, लगवाया अंगूठा

# VIDEO : नवजात बच्चे का यह वीडियो मचा रहा तहलका, बोलने लगा संस्कृत में श्लोक

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com