यूट्यूबर ने सड़क पर उड़ाए नोट, शाहिद कपूर की 'फर्जी' सीन को रीक्रिएट करने के चक्कर में पुलिस ने किया गिरफ्तार
By: Priyanka Maheshwari Wed, 15 Mar 2023 08:41:59
गुरुग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 15 सेकंड के इस वीडियो में एक शख्स को हरियाणा के गोल्फ कोर्स रोड पर अपनी सफेद रंग की कार से नोट उड़ाते हुए देखा जा सकता है। शख्स के चेहरे पर नकाब लगा हुआ है और वे डिक्की में बैठ कर नोटों को हवा में उड़ा रहा है। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस एक्शन में आई और रील बनाने वाले युवक पर केस दर्ज कर लिया। इतना ही नही पुलिस ने मुख्य आरोपी की पहचान भी कर ली और उसकी गिरफ्तारी भी हो गई। पुलिस ने मामले में खतरनाक ड्राइविंग, दूसरों की जान को खतरे में डालना, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
#WATCH | Haryana: A video went viral where a man was throwing currency notes from his running car in Gurugram. Police file a case in the matter.
— ANI (@ANI) March 14, 2023
(Police have verified the viral video) pic.twitter.com/AXgg2Gf0uy
वीडियो जिस शक्स ने बनया है वह फेमस यूट्यूबर जोरावर सिंह कलसी (Jorawar Singh Kalsi) है। जोरावर सिंह कलसी अक्सर रील्स बनाता है। यूट्यूबर ने शाहिद कपूर की लेटेस्ट वेब सीरीज ‘फर्जी’ के एक सीन को रीक्रिएट करने की कोशिश की।
गुरुग्राम डीएलएफ गोल्फकोर्स के अंडर पास में जोरावर सिंह कलसी ने अपने सहयोगी के साथ इस वीडियो को शूट किया था। वीडियो जब वायरल हुआ तो लोगों ने सवाल उठाया कि क्या लोगों की जान जोखिम में डालकर इस तरह से वीडियो शूट किए जा सकते हैं। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और जोरावर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएलएफ गुरुग्राम के एसपी विकास कौशिक ने बताया कि दोनों आरोपी जोरावर सिंह कलसी और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा दो अन्य मोटरसाइकिल सवार थे और वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। जोरावर सिंह कलसी से करेंसी नोट बरामद किए गए थे और हम कार को भी बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं।