यह कंपनी दे रही हैं आपको Candy खाने के 61 लाख रुपये! कर सकते हैं 31 अगस्त तक अप्लाई

By: Ankur Mundra Wed, 03 Aug 2022 9:11:34

यह कंपनी दे रही हैं आपको Candy खाने के 61 लाख रुपये! कर सकते हैं 31 अगस्त तक अप्लाई

अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों को दूसरों के काम से जलन होती हैं और उन्हें दूसरों का काम आसान और आराम का लगता हैं। हांलाकि यह तो काम करने वाला ही जानता हैं कि उसके काम में कितनी मेहनत हैं। इस बीच आज हम आपको एक अनोखी नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको एक कंपनी सिर्फ Candy खाने के 61 लाख रुपये दे रही हैं। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @candyfunhouseca से बीते दिनों एक विज्ञापन शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि कंपनी को एक चीफ कैंडी ऑफिसर की तलाश है।

अगर आप भी कैंडी लवर्स हैं, तो कैंडी फनहाउस के इस धमाकेदार जॉब ऑफर को कतई हाथ से जाने नहीं देंगे। दरअसल, कनाडा की यह कंपनी एक चीफ कैंडी ऑफिसर की तलाश में है, जिसका काम कैंडी को टेस्ट करके उसके बारे में बताना होगा कि वो कैसी है और उसमें क्या सुधार की जरूरत है। हैरानी की बात ये है कि महज कैंडी टेस्ट करने के लिए कंपनी इस पोस्ट के लिए सिलेक्टेड शख्स को सालाना $100,000 कनाडाई डॉलर (भारतीय मुद्रा में 61.36 लाख रुपये) देने के लिए तैयार है।

मजेदार बात ये है कि यह जॉब ऑफर 5 उम्र की बच्चों के लिए भी है। विज्ञापन में लिखा है कि बच्चे के अभिभावक चाहें, तो वे भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की, अभी अप्लाई करें। कंपनी ने इस जॉब के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त तय की है। अब आप सोच रहे होंगे कि काम तो कुछ नहीं है, लेकिन फिर भी अगर एक दिन की बात की जाए, तो कितने कैंडी टेस्ट करने होंगे। कंपनी ने भारी प्रतिक्रिया मिलने के बाद बताया है कि एक चीफ कैंडी ऑफिसर को एक दिन में सिर्फ 117 कैंडी को टेस्ट करना होगा।

ये भी पढ़े :

# भारत में यहां दुल्हन की बजाय होती हैं दूल्हे की विदाई, रखा जाता हैं मां का सरनेम

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com