कंपनी ने निकाली अनोखी नौकरी जिसमें मेहनती नहीं आलसी लोगों की हैं जरूरत!

By: Ankur Mundra Thu, 14 July 2022 09:42:06

कंपनी ने निकाली अनोखी नौकरी जिसमें मेहनती नहीं आलसी लोगों की हैं जरूरत!

इस कॉम्पटीशन के जमाने में कोई भी नौकरी पाने के लिए आपको मेहनती और जुझारू होने की जरूरत हैं ताकि आप दूसरों से आगे बढ़कर अपनी जगह बना पाए। कोई भी कम्पनी एक्टिव लोगों को ही काम पर रखना चाहेगी, लेकिन इसके उलट एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां कम्पनी ने अनोखी नौकरी निकाली हैं जिसमें मेहनती नहीं बल्कि आलसी लोगों की जरूरत हैं। सोशल मीडिया पर इस नौकरी का विज्ञापान खूब वायरल हो रहा हैं जिसने सभी को हैरानी में डाल रखा हैं। आप भी काम करने से कतराते हैं या फिर आपको अपना ऑफिस पसंद नहीं है। या फिर कुछ ऐसा काम चाहता है जहां जाकर आप बस आराम कर सकें तो आपके लिए बहुत अच्छी नौकरी इंतजार कर रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस नौकरी के लिए उम्मीदवार की योग्यता ना तो कोई डिग्री है और ना किसी खास क्षेत्र में दक्षता बस कैंडिडेट का दुखी, आलसी और कामचोर होना बहुत जरूरी है। आपकों काम करने का मन नहीं है, आप आलसी हैं, आपके भीतर आलस हैं, आप दुखी हैं तो ये नौकरी आपके लिए परफेक्ट है।

दरअसल सोशल मीडिया पर इस अजीबोगरीब नौकरी का विज्ञापन वायरल हो रहा है। इस नौकरी को देने वाली कंपनी को ऐसे कर्मचारी की तलाश हैं जो आलसी और कामचोर होने के साथ-साथ दुखी भी हों। ट्विटर पर वायरल हो रहे इस नौकरी के विज्ञापन में लिखा है- स्टाफ की जरूरत हैं, जो आलसी और दुखी हों , ताकि वो यहां पहले से काम कर रहे स्टाफ के साथ घुल-मिल सकें। ऐसे उम्मीदवारों को CV के साथ आने के लिए कहा गया है। इस जॉब के लिए सिर्फ एक शर्त रखी गई है कि, उम्मीदवार आने से पहले नहाकर जरूर आएं। खास बात यह है कि, लोग इस जॉब वैकेंसी के विज्ञापन को पढ़कर बहुत खुश हो रहे हैं और ये खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं। हालांकि इस विज्ञापन में न तो कंपनी का नाम दर्ज हैं न पता लिखा गया है।

ये भी पढ़े :

# यहां निकाला गया अनोखा तरीका जिसके बाद कोई भी नहीं करेगा दीवार पर पेशाब करने की गलती!

# VIDEO : बारातियों का ऐसा जोश शायद ही कभी देखा होगा, भरी बरसात में तिरपाल के नीचे दिखे नाचते

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com