एकता की बड़ी मिसाल पेश करता हैं जम्मू-कश्मीर का ये शिव मंदिर, मुस्लिम बाप-बेटे करते हैं देखभाल
By: Ankur Fri, 25 Feb 2022 8:20:09
देश में कई बार ऐसा माहौल बन जाता हैं कि लोग धर्म के नाम पर आमने-सामने आ जाते हैं जिसके पीछे कई बार राजनैतिक कारण भी होते हैं। हांलाकि भारत को अपनी एकता-अखंडता के लिए जाना जाता हैं। इसके कई उदाहरण सामने आते रहते हैं जो धर्म से परे हैं। इस बीच एकता की बड़ी मिसाल पेश करता हैं जम्मू-कश्मीर का शिव मंदिर जिसकी देखभाल मुस्लिम बाप-बेटे करते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मंदिर कश्मीर के आपसी भाईचारे की निशानी है।
यह मंदिर श्रीनगर में स्थित है और इस मंदिर की देखभाल कोई पुजारी या पंडित नहीं, बल्कि मुस्लिम पिता और बेटे की जोड़ी करती है। 34 साल के निसार अहमद अलाई पिछले कई महीनों से एक शिव मंदिर की देखभाल कर रहे हैं। निसार ना तो बोल सकते हैं और ना ही सुन नहीं सकते हैं। वहीं मिली जानकारी के तहत निसार ने शिव मंदिर की देखभाल करने का जिम्मा अपने पिता के बाद संभाला हैं। निसार के पिता ने छह साल से भी ज्यादा समय तक मंदिर की देखभाल की और पूरा काम संभाला। कहा जाता है यह शिव मंदिर जाबरावां पहाड़ियों में स्थित एक छोटा सा मंदिर है और निसार मंदिर के प्रांगण में साफ-सफाई करते हैं।
स्थानीय निवासी का कहना है, 'वो लंबे समय से यहां केयरटेकर के रूप में काम कर रहे हैं और मंदिर के रखरखाव का पूरा ख्याल रखते हैं। यह कश्मीर के भाईचारे की निशानी है जो हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है।' आगे उन्होंने कहा, ‘अगर पिता और पुत्र किसी कारणवश मंदिर की देखभाल नहीं कर पाते, तो ऐसी स्थिति में अन्य लोग मंदिर के रखरखाव का पूरा ध्यान रखते हैं।’
ये भी पढ़े :
# राजस्थान: जयपुर में महिला का सड़ा- गला शव गंदे नाले में मिला, बकरी चराने वालों ने सबसे पहले देखा
# VIDEO : यूक्रेन पर रूस हमले के बीच बाप-बेटी का यह नजारा ला देगा आपकी आंखों में भी आंसू
# पुलिस वाला होकर भी बना चोर, कारण जान आपको भी आ जाएगी दया
# 200 से ज्यादा मिसाइलें दागने के बाद वार्ता पर आया रूस, यूक्रेन को भेजा बातचीत का प्रस्ताव
# ब्लीच के दौरान की गई ये गलतियां कर रही बालों को खराब, जानें और रहें सावधान