नागिन डांस नहीं ये है 'दारू डांस', वीडियो हिला देगा आपको
By: Priyanka Maheshwari Fri, 11 Nov 2022 2:26:55
भारतीय शादी बिना नागिन डांस के अधूरी सी लगती है लेकिन आज आपके लिए एक वीडियो लेकर आए है जिसमें एक शख्स नागिन डांस नहीं 'दारू डांस' करते हुए नजर आ रहा है। शख्स का 'दारू डांस' वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वारयल क्लिप में हम देख सकते हैं कि बारात में बहुत से लोग नाच रहे हैं। लेकिन लोगों की निगाहें इस बंदे पर ठहर जाती हैं। वह बिना एक शब्द कहे अपने डांस मूव्स से ड्रिंक बनाने से लेकर चखना खाने की कला को प्रस्तुत कर रहा है। जी हां, वह ढोल की बीट पर डांस मूव्स के जरिए पहले एक बोतल खोल कर दिखाता है। फिर पैग बनाता है और उसे पीने के बाद चखना खाकर मस्त हो जाता है। बंदे की यह अद्भुत कला देखकर इंटरनेट की पब्लिक इम्प्रेस हो गई है! लगता है अब ये डांस बहुत से बारातियों की पहली पसंद बनेगा और नागिन डांस को कड़ी टक्कर देगा!
ansh।parashar_13 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 32 लाख से अधिक व्यूज और 1 लाख 55 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स ने इस पर टिप्पणी भी की है। एक शख्स ने लिखा- 'भाई ने पूरा प्रोसेस बता दिया वो भी बिना एक शब्द कहे।' दूसरे ने लिखा कि बंदे ने कई बॉलीवुड एक्टर से अच्छी एक्टिंग की है। जबकि अन्य ने कहा कि इसे कहते हैं बारात में माहौल बनाना।