आपको भी भावुक कर देंगे भारतीयों को यूक्रेन से ला रहे विमान के पायलट द्वारा कहे गए ये शब्द

By: Ankur Mundra Wed, 02 Mar 2022 6:08:09

आपको भी भावुक कर देंगे भारतीयों को यूक्रेन से ला रहे विमान के पायलट द्वारा कहे गए ये शब्द

यूक्रेन में लगातार हो रहे रूसी सेना के हमलों ने भारतियों की भी चिंता बढ़ा दी थी क्योंकि युक्रेन में करीब 20 हजार भारतीय भी हैं जिनमें ज्यादातार बच्चे हैं। हांलाकि भारत सरकार द्वारा लगातार फंसे हुए भारतियों को वहां से विशेष विमानों के जरिए निकाला जा रहा हैं। स्पाइस जेट के ऐसे ही एक विशेष विमान में पायलट द्वारा कहे गए भावुक करने वाले कुछ शब्द का वीडियो अब वायरल हो चुका हैं। वीडियो को स्पाइसजेट (SpiceJet) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। सभी को पायलट के यात्रियों को वेलकम करने का अंदाज़ बेहद पसंद आया और उनका केयरिंग स्पीच सुनकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में पायलट एयरक्राफ्ट में सभी का स्वागत करते हुए घोषणा करते हैं – ‘आप सभी सुरक्षित हैं, इसे देखकर हम खुश हैं और आप सभी के साहस और दृढ़निश्चय पर हमें गर्व है। आपने अनिश्चितता, कठिनाई और डर पर जीत हासिल करते हुए यहां तक सफर पूरा किया है। अब ये वक्त अपनी मातृभूमि तक जाने का है। आप आराम से बैठिए और अपने परिवार से मिलने का इंतज़ार करिए।’ पायलट ने अपनी बात जय हिंद कहते हुए पूरी की और देखते ही देखते पूरी फ्लाइट तालियों की गड़गड़ाहट और देशभक्ति के नारों से गूंज उठी।

ये उड़ान स्पाइसजेट की थी और पायलट ने सभी यात्रियों का फ्लाइट में स्वागत करते हुए जो अनाउंसमेंट किया, वो कुछ अलग ही था। कुछ लोगों ने पायलट को अपनी जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दीं और जल्द से जल्द सभी भारतीयों की वापसी की कामना की है। उड़ान बुडापेस्ट से नई दिल्ली के लिए थी और यूक्रेन के हालात से निकलकर आए भारतीयों से पूरी तरह पैक थी।

ये भी पढ़े :

# अजगर के साथ बच्चे की मस्ती का यह वीडियो रोक देगा आपकी भी सांसे #VIDEO

# VIDEO : बिल्ली की छलांग का यह नजारा देख रह गया हर कोई हैरान!

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com