
महाकुंभ 2025 में जहां आध्यात्मिकता का सागर उमड़ रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर दो शख्सियतें सारी लाइमलाइट चुराने में कामयाब रहीं—एक थे IITian बाबा और दूसरी मोनालिसा। मेनस्ट्रीम मीडिया से लेकर यूट्यूबरों तक, हर कोई इन्हें कैमरों में कैद करने के लिए होड़ करता नजर आया। हर दिन इनके नए-नए अपडेट्स और वीडियो चर्चा का विषय बने रहे। अब IITian बाबा को लेकर एक और नया अपडेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में बाबा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार बाबा अपने पारंपरिक भगवा वस्त्रों में नहीं, बल्कि शर्ट-पैंट और स्वेटर पहने हुए दिख रहे हैं।
महाकुंभ में IITian बाबा ने अपने अलग अंदाज से सभी का ध्यान खींचा था। भगवा वस्त्र और लंबी दाढ़ी में दिखने वाले बाबा का यह रूप चर्चा का विषय बना हुआ था। लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बाबा बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में IITian बाबा ने अपने पारंपरिक भगवा वस्त्रों की जगह शर्ट-पैंट और स्वेटर पहन रखा है। उनके इस लुक ने सभी को चौंका दिया है। वीडियो में एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बाबा से मजाकिया अंदाज में कहता है, "आज आप अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं। शर्ट-पैंट में आप बहुत सुंदर लग रहे हैं।"
इस पर मुस्कुराते हुए बाबा जवाब देते हैं, "मैं कृष्ण हूं, तो सुंदर कौन लगेगा? सबसे सुंदर तो मैं ही हूं ना। कृष्ण हमेशा सुंदर दिखते हैं।"
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @maniacroushan नामक यूजर ने शेयर किया है, जो खबर लिखे जाने तक लाखों व्यूज और लाइक्स बटोर चुका है। हाल ही में IITian बाबा ने अपनी दाढ़ी शेव करवाई थी, जिसके बाद उनका नया लुक सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ। अब उन्होंने अपने अंदाज में और बदलाव करते हुए शर्ट-पैंट पहनकर एक नया अपग्रेडेड लुक दिखाया है।
IITian बाबा अभय सिंह को लेकर कई विवाद भी सामने आए हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें जूना अखाड़े से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद एक संन्यासी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें उन्होंने बाबा को "ढोंगी" और "नशेड़ी" करार दिया।
IITian बाबा को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग राय देखने को मिल रही है। कुछ लोग उन्हें "नशेड़ी" कह रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि वह अवसाद में हैं और अपने जीवन में दिशा भटक चुके हैं। इसके बावजूद बाबा का यह नया लुक और उनकी कहानियां लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं।














