ऑनलाइन ऑर्डर किया था चिकन लेकिन हड्डियों के साथ मिली चिट्ठी, सच्चाई कर देगी हैरान!
By: Ankur Mundra Sat, 03 Sept 2022 7:10:29
आजकल ऑनलाइन आर्डर का जमाना हैं जहां आप घर बैठे शहर के किसी भी रेस्टोरेंट से खाना मंगा सकते हैं। ऑनलाइन फूड डिलिवरी के दौरान कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जहां आपको कुछ ओर डिलीवर कर दिया गया हो या आर्डर ही ना हो। ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया हैं जिसमें शख्स ने चिकन आर्डर किया था जिसमें उसे केवल हड्डियां डिलीवर हुई। हांलाकि इन हड्डियों के साथ एक पत्र भी था जो सभी को हैरान कर रहा हैं। उसने यह अनुभव सोशल साइट टिकटॉक पर साझा कर लोगों से इस बारे में राय मांगी कि उसे अब क्या करना चाहिए।
भूखे शख्स ने ऑनलाइन चिकन ऑर्डर किया था लेकिन जब डिलिवरी बॉय ने खाना डिलिवर किया तो शख्स दंग रह गया। डिब्बे में हड्डी के साथ चिट्ठी पड़ी मिली। और चिकन नदारद था। दरअसल डिलिवरी बॉय ने खुद ही चिकन खाकर हड्डियां डिलिवर कर दीं।
चिट्ठी किसी और ने नहीं बल्कि उसी डिलिवरी बॉय ने लिखी थी जिसने खाना पहुंचाया था। शख्स को ऑर्डर किया चिकन उस डेलिवरी बॉय ने ही खा लिया था। उसने चिट्ठी में लिखा कि- ‘ उसने चिकन खा लिया है क्योंकि उसे बहुत तेज भूख लगी हुई थी। उसे माफ करना कि उसने ये खाना खा लिया। मान लीजिएगा कि आपने मेरे खाने का बिल दे दिया। मैं अंदर से काफी टूट चुका हूं और ये नौकरी भी छोड़ने जा रहा हूं।’ ऐसी दुख भरी चिट्ठी पढ़ने के बाद शख्स की समझ में नहीं आ रहा है कि वो क्या करे।
ये भी पढ़े :
# रातों-रात खुली कपल की किस्मत, घर रिनोवेट करवाने के दौरान मिला खजाना!
# 90 साल के बुजुर्ग का जज्बा कर रहा सभी को हैरान, जेल में रहते हुए बनाई जबरदस्त बॉडी
# धरती की रहस्यमयी जगह जहां सांस लेना भी हैं जानलेवा, जानें इसके बारे में