इंश्योरेंस के पैसे पाने के लिए जानबूझकर ट्रेन के आगे लेट गया शख्स, कटवा डाले अपने दोनों पैर
By: Ankur Thu, 11 Nov 2021 4:51:51
पैसे के लिए लोग कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं जो सोच से भी परे होता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा हैं हंगरी के Nyircsaszari में जहां एक युवक ने इंश्योरेंस के पैसे पाने के लिए अपने दोनों पैर कटवा डाले और इसके लिए वह जानबूझकर ट्रेन के आगे लेट गया। व्यक्ति ने एक दो नहीं बल्कि 14 बीमा पॉलिसी ले रखी थी। मगर कई वर्षों के बाद भी उसे बीमा के 23 करोड़ रुपये नहीं मिल सके। शख्स का कहना है कि वो कांच के टुकड़े पर फिसलकर अपना नियंत्रण खो बैठा था और ट्रेन की पटरी गिर गया था। इस हादसे में उसके दोनों पैर कट गए। हालांकि, सात वर्ष तक चलने वाली एक जांच ने निष्कर्ष निकाला है कि वो जानबूझकर ट्रेन के सामने लेट गया था, ताकि उसे बीमे के पैसे मिल सके।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिनों डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सैंडर (Sandor Cs) नाम का व्यक्ति £2.4 मिलियन (लगभग 23 करोड़ 97 लाख रुपये) बीमा भुगतान और मुआवजा हासिल करने के लिए जानबूझकर ट्रेन के आगे लेटा था। 2014 में हुई इस हैरान करने वाली घटना में 54 वर्षीय सैंडर ने अपने दोनों पैर गंवा दिए थे। वह तब से कृत्रिम अंगों का इस्तेमाल कर रहा है और व्हीलचेयर के सहारे है। पैर गंवाने के बाद सैंडर ने बीमा कंपनियों से पैसे का भुगतान करने के लिए संपर्क किया, मगर उसकी चाल पकड़ में आ गई।
दरअसल, जिस दिन सैंडर ने अपने पैर गंवाए थे, उसके कुछ वक़्त पहले उसने एक दो बल्कि 14 उच्च जोखिम वाली जीवन बीमा पॉलिसी ले ली थी। जब इस बात की खबर बीमा कंपनियों को हुई तो उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने क्लेम देने में देरी की, जिससे नाराज होकर सैंडर ने अदालत का रुख किया। अदालत में सुनवाई के दौरान बीमा कंपनियों और सैंडर ने अपनी-अपनी बात रखी। सैंडर ने कोर्ट में दावा किया कि उसने वित्तीय सलाह प्राप्त करने के बाद फैसला लिया कि बचत खातों की तुलना में बीमा पॉलिसियों पर रिटर्न अधिक बेहतर है। इसलिए उसने पॉलिसी ली थी।
ये भी पढ़े :
# रणवीर के गाने पर थिरकीं शिल्पा, संजना ने यूं किया ‘रॉकस्टार’ को याद, सिद्धांत ने लिखा दिलचस्प कैप्शन
# बोल्ड आउटफिट में नजर आई निक्की तंबोली लेकिन आमना शरीफ ने लूटी महफिल; PHOTOS
# शादी का झांसा देकर लड़की को भगा ले गया युवक, एक महीने तक करता रहा दुष्कर्म, ऐसे आया गिरफ्त में
# आजमगढ़: छठ पूजा के दौरान तालाब में नहाते समय 3 डूबे, एक की मौत; जहरीली शराब पीने से 2 की मौत