दुनिया में कई अजीबोगरीब जानवर देखने को मिलते हैं, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं। हाल ही में चीन के चेंगदू चिड़ियाघर से एक काले रंग की पैंथर का वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। इस पैंथर का भारी भरकम शरीर देख लोग हैरान रह गए हैं, क्योंकि आमतौर पर पैंथर तेज, फुर्तीले और ताकतवर होते हैं। लेकिन यह पैंथर इतनी ज्यादा मोटी हो चुकी है कि लोगों को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है।
चिड़ियाघर प्रशासन ने दी सफाई
चिड़ियाघर अधिकारियों के मुताबिक, यह एक बूढ़ी मादा पैंथर है और वह गर्भवती नहीं है। दरअसल, उसके शरीर का मेटाबॉलिज्म सही तरीके से काम नहीं कर रहा, जिसके चलते उसका वजन असामान्य रूप से बढ़ गया है। इसी वजह से अब उसकी डाइट को नियंत्रित किया जा रहा है और उसे कम खाना दिया जा रहा है। प्रशासन के अनुसार, उसकी डाइट से बीफ और अन्य भारी भोजन को कम कर दिया गया है ताकि उसका वजन नियंत्रित किया जा सके।
सोशल मीडिया पर आई मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस पैंथर की तस्वीरें वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए। किसी ने इसे चिड़ियाघर की लापरवाही बताया, तो किसी ने इसे मजाक में लिया। एक यूजर ने लिखा, "मैं जोर से हंस पड़ा! मुझे लगा कि यह गर्भवती है, लेकिन यह तो मोटापे का शिकार हो गई है।" वहीं, एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "क्या इसने कोई इंसान खा लिया है?" कई लोगों ने चिड़ियाघर प्रशासन पर सवाल उठाए और जानवरों की उचित देखभाल न करने का आरोप लगाया। कुछ यूजर्स ने इस मामले की जांच की मांग भी की है।