VIDEO : अमरूद बेचने का ये अंदाज दे सकता हैं कच्चा बादाम को मात! वायरल हो रहा वीडियो

By: Ankur Mundra Fri, 04 Mar 2022 11:46:28

VIDEO : अमरूद बेचने का ये अंदाज दे सकता हैं कच्चा बादाम को मात! वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया आज के समय में किस्मत बदलने का एक ऐसा जरिया बन चुका जहां आपका एक वीडियो या तस्वीर ही तहलका मचाने के लिए काफी हैं। आप सभी ने कच्चा बादाम सोंग तो सुना हो होगा जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ और लाखों की तादात में इसके इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएट किए गए। लेकिन अब सोशल मीडिया पर इसको मात देने अमरूद बेचने के अनोखे का वीडियो सामने आ गया हैं जो कि तेजी से वायरल हो रहा हैं। अमरूद बेचने के वायरल वीडियो 27 सेकंड का है। वीडियो सबसे पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था लेकिन बाद में यह धीरे धीरे फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पहुंच गया।

वायरल वीडियो में एक चाचा अमरूद बेचते दिख रहे है। हालांकि अभी यह नहीं पता चल सका है कि अमरूद बेचने वाले चाचा कहां के हैं, लेकिन उनका अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में चाचा कहते हुए दिख रहे हैं। ये हरी हरी, पीली पीली, कच्ची कच्ची, पकी पकी, मीठी मीठी, ताजा ताजा, नमक लगा के खाज खाजा... चाचा के इस अंदाज पर भी अब लोग वीडियो फिल्मा रहे हैं।

अमरूद बेचने के इस अंदाज कुछ कुछ कच्चा बादाम से मिलता जुलता है जिसके चलते काफी लोगों को भुबन बडयाकर की याद आ गई। कच्चा बादाम के कारण काफी गरीब घर के भुबन बड्याकर रातों रात देश और दुनिया में फेमस हो गए।

ये भी पढ़े :

# चल रही थी पार्लियामेंट और महिला सांसद अपने लैपटॉप में कर रही थी ऑनलाइन शॉपिंग!

# जब लड़की के खड़े होते ही गिर गया कमर से नीचे का हिस्सा, देखे ये चौका देने वाला वीडियो

# VIDEO : शख्स का अनोखा कारनामा, 3 घंटे बर्फ में बैठकर बनाया रिकॉर्ड, वो भी बिना कपड़ों के

# लाइव रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर के पीछे गिरी मिसाइल, देखे होश उड़ा देने वाला वीडियो

# रूस-युक्रेन युद्ध की भयावह तस्वीरों के बीच दिखा दिल को सुकून देने वाला नजारा!

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com