शादी का जश्न हो और दुल्हन की एंट्री न हो, तो मजा अधूरा सा लगता है। आमतौर पर, शादी की रौनक दुल्हन की ग्रैंड एंट्री और दूल्हे के धमाकेदार डांस से ही पूरी होती है। लेकिन क्या हो जब दूल्हा अपनी दुल्हन को छोड़कर सालियों के साथ स्टेज पर डांस करने लगे? हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी सालियों के साथ स्टेज पर झूमता नजर आ रहा है। वहीं, दुल्हन स्टेज से दूर खड़ी अपने दूल्हे को निहारती दिखाई दे रही है। इंटरनेट पर जीजा-साली की यह मस्ती लोगों का ध्यान खींच रही है, और हर कोई इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहा है।
दुल्हन हुई शर्म से लाल!
शादी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। वीडियो में दूल्हा अपनी सालियों के साथ स्टेज पर बॉलीवुड गाने "तेरे घर आया" पर शानदार डांस करता नजर आ रहा है। इस खास अंदाज में दुल्हन का स्वागत देखकर, वह भी शर्म से लाल हो गई।
शादी के दौरान सालियों ने स्टेज पर आते ही दूल्हे को डांस की चुनौती दी, और दूल्हा भी किसी से कम नहीं निकला। जैसे ही म्यूजिक बजा, वह अपनी सालियों के साथ ऐसे थिरका कि पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कैमरा जब दुल्हन की ओर गया, तो वह यह सब देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाई और घूंघट में चेहरा छुपा लिया। इस मजेदार वीडियो को देख लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
इस वीडियो को king_of_guna_6268 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और करीब 3 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को लेकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट किया, "भाई, इतना कॉन्फिडेंस आखिर मिलता कहां से है?"
वहीं, दूसरे ने लिखा, "शादी को मजाक बना दिया है इन लोगों ने!"
एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "ऐसा लग रहा है जैसे स्कूल में कोई प्रोग्राम हो रहा हो और बच्चे ग्रुप डांस कर रहे हों!"