साइकिल चलाते-चलाते जब रस्सी कूदने लगी लड़की, वीडियो ने उडाए लोगों के होश

By: Priyanka Maheshwari Fri, 06 Jan 2023 3:49:39

साइकिल चलाते-चलाते जब रस्सी कूदने लगी लड़की, वीडियो ने उडाए लोगों के होश

स्किपिंग रोप के साथ गजब के खेल करते हुए आपने कई लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर देखें होंगे लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए है जिसकों देखने के बाद आप बोल उठेंगे ऐसा भी हो सकता है क्या? दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक ऐसी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसनें साइकिल चलाते-चलाते रस्सा कूदकर पब्लिक को हैरान कर दिया है। हमें पता है कि आपको यह पढ़कर थोड़ा अटपटा जरुर लगा होगा लेकिन यह सच है यह लड़की साइकिल चलाते हुए रस्सा कूद रही है।

इस इंस्टाग्राम रील में हम देख सकते हैं कि युवती सड़क पर हाथ छोड़कर साइकिल चला रही है। उसके हाथ में स्किपिंग रोप है। ऐसे में लड़की ने बड़ी आराम से साइकिल बना रखा है और रस्सी कूद रही है। इस दौरान युवती पैडल मारते हुए रस्से को साइकिल के अगले पहिए के आगे फेंकती है, साइकिल के आगे बढ़ने के साथ रस्सा पीछे जा जाता है, जिसे वह फिर खींच लेती है। वह लगातार यह प्रक्रिया दोहराती है, जो एक तरह से रस्सी कूदने जैसा ही है या फिर हम यह भी कह सकते है कि साइकिल रस्सी कूद रही है। कुल मिलाकर सारा खेल टाइमिंग और संतुलन का है। हालांकि, इस स्टंट को करने के लिए काफी प्रेक्टिस की जरूरत है। कृपया इस स्टंट को आजमाने का आप प्रयास बिलकुल भी करें, क्योंकि बिना प्रेक्टिस ऐसा कारनामा जान को जोखिम में दाल सकता है।

लड़की का यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल iamsecretgirl023 से 28 दिसंबर को पोस्ट किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 5 लाख 29 हजार व्यूज और 66 हजार से अधिक प्यार मिल चूका हैं। इस युवती को इंस्टाग्राम पर 7 लाख 25 हजार लोग फॉलो करते हैं। जहां वह अपने बेहतरीन स्टंट वीडियो शेयर करती हैं।

ये भी पढ़े :

# 6 महीने में ही हुआ एक बच्ची का जन्म, वजन सिर्फ 400 ग्राम, 94 दिन रही स्पताल में

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com