क्या आप जानते हैं कि च्युइंग गम चबाकर भी बन सकते हैं अमीर, ये महिला कमाती हैं हर महीने 65 हजार
By: Ankur Mundra Fri, 29 July 2022 11:36:10
आप सभी ने अपने बचपन में च्युइंग गम का सेवन तो किया ही होगा और कई लोगों को तो इसकी आदत होती हैं। च्युइंग गम चबाना वैसे तो सेहत के लिए अच्छा माना जाता हैं जिससे मुंह की एक्सरसाइज भी हो जाती हैं। लेकिन क्या आपने कभी यह देखा हैं कि आपके च्युइंग गम चबाने पर आपको कोई रूपये देता हो। आप सोच रहे होंगे कि ये क्या बात हुई, आखिर कोई क्यों च्युइंग गम चबाने के लिए पैसे देगा। तो आपको बता दें कि एक महिला हर महीने सिर्फ च्युइंग गम चबाकर करीब 65 हजार रूपये की कमाई कर रही हैं। आपको विश्वास नहीं होगा, लेकिन यह सच हैं। हम बात कर रहे हैं जर्मनी में रहने वाली 30 साल की जुलिया फोराट (Julia Forat) के बारे में।
पेशे से आर्किटेक्ट जुलिया हर महीने हजारों रुपये की एक्स्ट्रा इनकम सिर्फ कैमरे के सामने च्युइंग गम चबाकर कर लेती है। अपने इस काम के लिए महिला को ना तो ज्यादा इंवेस्टमेंट करती है और ना ही उसे कही जाना पड़ता है, बल्कि वो तो एकसाथ 20-30 च्युइंग गम चबा लेती है और उससे गुब्बारों से भी बड़े-बड़े बबल्स बनाकर दिखाती है। इन बुलबुले को फुलाकर जूलिया इनकी तस्वीरें क्लिक करती हैं और उन्हें अजनबियों को बेचती है। अंग्रेजी वेबसाइट द मिरर से बात करते हुए जुलिया ने कहा कि उन्हें हर महीने च्युइंग गम खरीदने के लिए बस £5 यानि 480 रुपये खर्च करने पड़ते हैं और इसी मैं हजारों रुपये कमा लेती हूं।
मिरर से बात करते हुए जुलिया बताती हैं कि ये काम उन्होंने अपने दोस्त की सलाह पर शुरू किया और शुरुआत में पहले उन्होंने इसके बारे में रिसर्च की और पता लगाया है कि इस काम की मार्केंट में काफी डिमांड है। जुलिया आगे बताती है कि मेरे इस काम के जरिए अब मेरे पास अच्छे-खासे फैंस जिन्हें मेरी वीडियो देखना पसंद है। अब इन्हीं लोगों ने उनसे अलग-अलग तरह की डिमांड करनी शुरू कर दी है। लोग उनकी इस कला को इतना पसंद करते हैं कि उन्हें कस्टमाइज़ बबल्स बनाने की रिक्वेस्ट भी करते हैं।
ये भी पढ़े :