VIDEO : वायरल हुए इस महिला के डांस पर आ रही महेदार प्रतिक्रियाएं, लोग कह रहे सस्ते नशे का कमाल!
By: Ankur Mundra Thu, 03 Mar 2022 7:02:19
सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं जिनमे से कुछ डांस से जुड़े होते हैं। इस बीच एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो एक महिला का वायरल हो रहा हैं जिसमें वह ऐसा डांस करती नजर आ रही हैं कि उसके घर वाले भी देखकर हैरान रह गए। Instagram पार यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा हैं और लोग इसपर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। महिला का धमाकेदार डांस रोकने के लिए घरवाले कोशिश भी करते हैं, लेकिन उनकी कोई जुगत काम नहीं आती है।
वायरल हो रहा ये वीडियो शायद किसी गांव का है। यहां घर के बाहर सड़क पर एक महिला इस तरह झूम-झूमकर नाच रही है कि आसपास बैठे लोग इसका खूब लुत्फ ले रहे हैं, जबकि कुछ लोग इस नजारे को मोबाइल में कैद कर रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोक लाज के चलते घरवाले महिला को रोकने की भरपूर कोशिश करते हैं, लेकिन महिला है कि थमने का नाम ही नहीं ले रही। इस दौरान एक शख्स, जो शायद महिला का पति हो वह भी उसे रोकने की कोशिश करता है, लेकिन वो भी कामयाब नहीं हो पाता।
सोशल मीडिया पर भी लोग इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा है – ये सस्ते नशे का कमाल है तो वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा – शायद देवी चढ़ गई हैं इन्हें। इसके अलावा भी मज़ेदार कमेंट्स के साथ लोगों ने वीडियो पर रिएक्शन दिया है।
ये भी पढ़े :
# युक्रेन में गूगल मैप के इस कदम ने बढ़ा दी रूसी सेना की मुश्किलें!
# 9 साल के बच्चे ने खोल दी हवाई सुरक्षा की पोल, बिना टिकट पहुंच गया घर से 1677 मील दूर
# बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं में पेरेंट्स भी दे उनका साथ, इस तरह बने उनका सपोर्ट सिस्टम
# 100 करोड़ क्लब में शामिल होने को बेकरार Gangubai Kathiawadi, अब तक इतनी हुई कमाई