
सड़क हादसे अक्सर डराते हैं, लेकिन कुछ एक्सीडेंट ऐसे भी होते हैं जो डराने के बजाय हंसी का फव्वारा बन जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो छाया हुआ है, जिसमें दो कारें चौराहे पर इस अंदाज़ में भिड़ती हैं कि देखने वाले हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं. न हॉर्न, न ब्रेक, सीधा “एक्सप्रेस टक्कर”! और इस टक्कर के बाद जो हुआ, वह तो हर किसी को हैरान कर रहा है — एक कार बिना कुछ बोले-चाले सीधी एक मोटर गैराज में जा घुसी जैसे उसे अपनी मरम्मत का पूरा भान हो.
स्वचालित समझदारी या तकनीक से आगे की सोच?
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो गाड़ियां तेजी से चौराहे पर आ रही हैं. न किसी ने अपनी स्पीड घटाई, न किसी ने रास्ता छोड़ा. लगता था जैसे दोनों गाड़ियों की "इगो ड्राइव" चालू थी. नतीजा वही हुआ जिसका अंदेशा था – बीच चौराहे पर दोनों कारें ऐसी टकराईं कि एकदम "T" आकार बना. लेकिन यहां क्लाइमेक्स की बात ये रही कि टक्कर के बाद एक कार ऐसे मुड़ी और चल पड़ी जैसे उसे मालूम हो कि अब उसे कहां जाना है — सीधा सड़क किनारे खड़े एक गैराज की ओर!
बिना कोई कॉल किए, बिना किसी टोइंग सर्विस को बुलाए, बिना बीमा दावे की झंझट के, वह गाड़ी खुद ही गैराज के अंदर जा पहुंची. मज़ेदार बात तो ये रही कि वह एकदम उस रैंप पर जाकर रुकी जहां कारें सर्विस के लिए चढ़ाई जाती हैं. गैराज के मैकेनिक भी शायद चौंक गए होंगे — “आज तो गाड़ी खुद ही इलाज के लिए आ गई है, अब सिर्फ कुर्सी पर बैठकर चाय पूछनी बाकी है!”
सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स के फनी कमेंट्स ने बढ़ाई हंसी की डोज़
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘thesnickercat’ नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. हजारों लाइक्स और हज़ारों चुटीले कमेंट्स इस वीडियो को खास बना रहे हैं.
एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा– “मार्केटिंग लेवल 100! गैराज सीधा चौराहे पर बना दिया ताकि ग्राहक खुद चलकर आएं.”
दूसरे ने कहा– “गाड़ी को खुद अपनी गलती का एहसास था, इसलिए वो खुद ही डॉक्टर के पास चली गई.”
एक और ने लिखा– “गैराज वाले को तो अब रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए – 'हमारे पास गाड़ियां अपने आप आती हैं!'”
वीडियो बना मनोरंजन का फुल पैकेज
इस वीडियो ने यह दिखा दिया कि हादसे भी अगर सही टाइमिंग और परफेक्ट कैमरा एंगल से हों, तो हंसी का ज़रिया बन सकते हैं. हालांकि असल जिंदगी में एक्सीडेंट गंभीर होते हैं और हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए, लेकिन इस वीडियो में ह्यूमर का जो डोज़ है, वह लोगों को कुछ देर के लिए मुस्कुराने का बहाना जरूर दे रहा है.
इस वीडियो को देखकर बस यही कहा जा सकता है – “गाड़ी ही जब इतनी समझदार हो, तो ड्राइवर को सिर पकड़ने की ज़रूरत ही क्या है!”














