दोस्तों के साथ पब में बैठना पड़ गया महंगा, चार घंटे बिताए और थमा दिया 50 हजार का बिल

By: Ankur Tue, 26 Oct 2021 4:57:26

दोस्तों के साथ पब में बैठना पड़ गया महंगा, चार घंटे बिताए और थमा दिया 50 हजार का बिल

कई बार मजा जो है वो सजा बन जाता हैं। इसके की किस्से देखने को मिलते हैं। एक मामला सामने आया हैं आयरलैंड से जहां दोस्तों के साथ पब में बैठना बहुत महंगा पड़ गया। यहां एक ग्रुप ने एक पब में चार घंटे बिताए और उन्हें 50 हजार का बिल थमा दिया गया। दोस्तों ने बताया कि उनके बाद आने वाले कस्टमर्स को पहले सर्विस दी गई। उन्हें ऑर्डर के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। साथ ही कई बार उनसे ऑर्डर पूछा गया। इसके बाद किसी उन्होंने ऐसी सर्विस के बीच चार घंटे बिताए। आखिर में जब उन्हें बिल दिया गया तब सबके होश उड़ गए। बिल में वो आइटम भी शामिल है जो उन्हें सर्व ही नहीं किये गए। उन्होंने बिल की फोटो भी शेयर की है। उन्होंने कहा कि एक तो ऐसी घटिया सर्विस ऊपर से धोखाधड़ी। लोगों से इस पब में ना जाने की भी रिक्वेस्ट की गई है।

दोस्तों के इस ग्रुप ने अपने अनुभव को ट्रिपएडवाइजर पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि अगर कोई इस पब में जाने की सोच रहा है तो अपना इरादा बदल दे। इस रिव्यू के बाद कई अन्य लोगों ने भी पब का ऐसा ही नेगेटिव रिव्यू पोस्ट किया। दरअसल, इन दोस्तों ने अपने मिलने के लिए पब में बुकिंग की थी। लेकिन जब वो वहां पहुंचे तो उसकी सर्विस काफी खराब थी। साथ ही उन्हें बिल भी हद से ज्यादा का थमा दिया गया। इसमें ऐसे आइटम भी शामिल कर दिए गए जो उन्होंने ऑर्डर ही नहीं किये थे।

अपने चार घंटे की बुकिंग के अनुभव को इन दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने काफी पहले ही मिलने का प्लान बनाया था। इसके बाद उन्होंने पब में बुकिंग की। जिस दिन उन्हें मिलना था, उनकी बुकिंग को बिना किसी नोटिस के कैंसिल कर दिया गया। जब दोस्त वहां पहुंचे तब उन्हें बुकिंग कैंसिल होने की बात पता चली। काफी देर तक वेट करने के बाद आखिरकार उन्हें बैठने के लिए एक टेबल दी गई। इसके बाद इन दोस्तों का पहला ऑर्डर भी घंटों बाद लिया गया। सर्विंग पीरियड में भी काफी टाइम लगाया गया।

ये भी पढ़े :

# नकली पलकें लगाने के बाद महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा जिसने दिया नर्क जैसा अहसास

# बर्थडे गर्ल रवीना ने यूं मनाया करवा चौथ, सुजैन को अर्सलान ने अनोखे अंदाज में दी बधाई, 36 की हुईं असिन

# फ्लावर प्रिंट ड्रेस में अंकिता लोखंडे ने करवाया स्टाइलिश फोटोशूट, फिर वेकेशन पर लौटीं जान्हवी कपूर / PHOTOS

# एक बार नेल आर्ट करने के लाखों रूपये लेती हैं महिला, आइडिया की सक्सेज से खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस

# VIDEO : पालतू कुत्ते की तरह जिंदा सांप को चूम रही थी लड़की, देख अटक जाएगी आपकी भी सांसे

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com