पुलिस वाला होकर भी बना चोर, कारण जान आपको भी आ जाएगी दया
By: Ankur Fri, 25 Feb 2022 7:48:13
आपने फिल्मों में वह लाइन तो सुनी ही होगी कि कोई भी अपनी मां के पेट से चोर बनकर नहीं आता हैं बल्कि हालात उसे ऐसा करने पर मजबूर कर देते हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक पुलिस वाले को चोर बनने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके पीछे का कारण जान आपको भी दया आ जाएगी। मामला कर्नाटक पुलिस से जुड़ा हैं। यहां एक पूर्व पुलिसकर्मी को गाड़ी चोरी के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है, जिसने कैंसर से पीड़ित अपने बेटे का इलाज करने के लिए अपराध किया था। पुलिस ने बीते बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है।
बताया जा रहा है गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान केरल के मूल निवासी 61 वर्षीय नजीर अहमद इमरान उर्फ पिलाकल नजीर के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि नजीर ने भारत आने से पहले 9 साल तक बहरीन में एक पुलिसकर्मी के रूप में काम किया था। बताया जा रहा है 61 साल के नजीर अहमद इमरान को 14 साल में दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है। जी दरअसल अपने बेटे को कैंसर का पता चलने के बाद नजीर एक पेशेवर कार चोर बन गया और उसने अपने बेटे के इलाज के लिए पैसे की व्यवस्था करना शुरू की। अशोकनगर पुलिस ने नजीर को 2008 में भी गिरफ्तार किया था, हालांकि उस समय वह जमानत लेकर छूट गया था।
वहीं जेल से बाहर आने के बाद भी वह अपराध करता रहा। कुछ समय पहले ही एक सर्विस सेंटर से एक एसयूवी उठाने के आरोप में ब्यातरयानपुरा पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तारी की है। बताया जा रहा है उसने वाहन उठाकर फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें बेच दिया। हांलाकि कारण कोई भी हो जुर्म का रास्ता पकड़ना गलत हैं।
ये भी पढ़े :
# 200 से ज्यादा मिसाइलें दागने के बाद वार्ता पर आया रूस, यूक्रेन को भेजा बातचीत का प्रस्ताव
# ब्लीच के दौरान की गई ये गलतियां कर रही बालों को खराब, जानें और रहें सावधान
# दाढ़ी में डैंड्रफ की समस्या बेहद चिंताजनक, रखें इन 5 बातों का खास ख्याल
# व्हॉट्सऐप से जानें आपको फॉलो तो नहीं कर रहा आपका क्रश
# कहीं आप तो अपने बच्चे को नहीं खिला रही हैं नकली अंडा, जानें किस तरह करें असली की पहचान