बुजुर्ग को हुआ पेट में दर्द जिसका कारण जान डॉक्टर्स के भी छूटे पसीने, जानें पूरा माजरा
By: Ankur Tue, 17 Aug 2021 4:00:51
जब भी कभी आप बीमार होते हैं तो डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाते हैं जो बीमारी की पहचान कर उसका उचित इलाज करता हैं। लेकिन अब जरा सोचिए कि बीमारी का पता चलते ही खुद डॉक्टर हैरानी में पड़ जाए तो। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जिसमें 59 साल के एक बुजुर्ग की कोलोनोस्कोपी की गई तो जो सच्चाई सामने आई वो डराने वाली थी। दरअसल, डॉक्टर्स को मरीज के पेट के अंदर एक रेंगता हुआ लेडीबग दिखा। यह देखकर डॉक्टर्स की टीम हैरान रह गई कि पेट के अंदर ये कीड़ा ज़िंदा कैसे है?
मिली जानकारी के तहत डॉक्टर्स को ये कीड़ा भी ज़मीन पर रेंगने वाला गुबरैला या फिर लेडी बग जैसा लग रहा था। इस दौरान शुरुआत में डॉक्टरों ने जब इस कीड़े को पेट के अंदर रेंगते हुए देखा, तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने सोचा आखिर कीड़ा पेट में ज़िंदा कैसे है। उसके बाद डॉक्टर्स ने अंदाज़ा लगाया है कि जब शख्स सो रहा होगा, तभी कीड़ा उसके मुंह के जरिए उसके पेट में पहुंचा होगा।
अस्पताल में मरीज की कोलोनोस्कोपी की तैयारी चल रही थी, इससे उसके पेट की सफाई हो गई। आप सभी को बता दें कि इसी प्रक्रिया में लेडीबग को इंसान के पाचन तंत्र से निकलने वाले एंजाइम्स से बचने का मौका मिल गया हो और वो आंतों में चिपकी रही। सबसे गंभीर बात तो यह है कि डॉक्टर भले ही कीड़े को देखकर हैरान हों, लेकिन इसस पहले भी एक शख्स के पेट में कॉकरोच ज़िंदा पाए जाने की घटना सामने आ चुकी है।
ये भी पढ़े :
# तालिबान पर फेसबुक की बड़ी कार्रवाई, कहा - संगठन से जुड़े अकाउंट होंगे डिलीट
# छवि सुधारने में लगा तालिबान, कहा - महिलाओं को बनाएंगे सरकार का हिस्सा
# उत्तराखंड चुनाव 2022: अरविंद केजरीवाल का एलान, कर्नल अजय कोठियाल को बनाया सीएम उम्मीदवार
# रक्षाबंधन ऑफर! तेजस एक्सप्रेस में सफर करने वाली महिलाओं को मिलेगा 5% कैशबैक