सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एक खूंखार बाघ को बार-बार उसके होठों पर चूमते हुए और बेजोड़ आत्मविश्वास के साथ उसके साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा है। जी हां, आपने सही पढ़ा, ऐसा दृश्य शायद ही कभी देखा जाता है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वयस्क बाघ जमीन पर उल्टा पड़ा है और एक शख्स उसे पकड़ कर उसके होठों पर चुम रहा है। यह देखकर तो ऐसा लगता है कि यह शख्स अपनी जान जोखिम में डाल रहा है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि बाघ इस स्थिति में बिल्कुल भी हमला नहीं करता। इसके बजाय, वह इस पलों का आनंद लेते हुए मस्ती कर रहा है। शख्स बाघ को चूमने के बाद उसे गुदगुदी भी करता है, और बाघ इसका पूरा मजा लेता है।
नेटिजन्स इस वीडियो को देखकर चकित रह गए हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "बाघ चाहे तो एक पल में इस बंदे को चीर-फाड़ कर रख दे, लेकिन ये तो बाघ के साथ दोस्ती कर रहा है।" वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "जितनी भी दोस्ती कर लो, बाघ तो हमेशा जंगली रहेगा।" कुछ और यूजर्स ने इस दृश्य को बेहद दिलचस्प और डरावना भी माना है।
यह वीडियो, जिसे @wild_animalsgram इंस्टाग्राम हैंडल से 31 मार्च को शेयर किया गया था, अब तक 10 हजार से अधिक लाइक्स पा चुका है।