
पड़ोसी देश चीन से एक बेहद भावुक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पिता और बेटे के बीच सड़क पर भयानक झड़प होती दिख रही है। बताया जा रहा है कि बेटा परीक्षा में फेल हो गया था और इसी बात पर गुस्साए पिता ने बेल्ट से उसकी पिटाई शुरू कर दी। यह वीडियो ना सिर्फ आंखें नम कर देता है बल्कि मौजूदा दौर में पैरेंटिंग के तरीकों पर गंभीर सवाल भी खड़े करता है।
बेटे के पास पहुंचते ही पिता ने कर दी मारपीट की शुरुआत
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक छोटा लड़का, जो शायद स्कूल से लौटा था, अपने पिता के पास आता है। लेकिन उसके हाथ में बेल्ट लिए पिता बेहद गुस्से में नजर आता है। वह लड़के को पास आने से रोकता है और उसे दूर भगा देता है। इस दौरान लड़के के हाथ में भी एक छड़ी देखी जा सकती है। अगला दृश्य और भी दुखद है—पिता गुस्से में आकर बेटे का स्कूल बैग दूर फेंक देता है और बेल्ट लेकर उसके पीछे दौड़ पड़ता है।
जब बेटे ने भी दिखाया गुस्सा
वो कहते हैं ना, गुस्सा गुस्से को जन्म देता है। कुछ ऐसा ही इस वीडियो में देखने को मिलता है। जब पिता लगातार बेटे को पीटने की कोशिश करता है, तो आखिरकार बेटा भी छड़ी उठाकर पलटवार करता है। दोनों सड़क के बीचों-बीच आमने-सामने खड़े हो जाते हैं और मारपीट की यह घटना एक नया मोड़ ले लेती है। तभी वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति लड़के को पकड़ लेता है और पिता फिर से उस पर टूट पड़ता है।
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज @asianswithattitudes पर शेयर किया गया है और इसे देखकर नेटिजन्स बेहद आक्रोशित हैं। एक यूजर ने लिखा, "यह तो इंसानियत के खिलाफ है। कोई अपने बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकता है?" एक अन्य ने कहा, "इस तरह की पैरेंटिंग बच्चों को हिंसक बना देती है।"














