आजकल अंग्रेजी को कुछ लोग सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि एक स्टेटस सिंबल मानने लगे हैं। लोगों को लगता है कि जो इंग्लिश में बात करते हैं, वो ऊंचे स्टैंडर्ड के होते हैं, अच्छे सोसाइटी में रहते हैं और अच्छा कमा रहे होंगे। लेकिन कई बार लोग इंग्लिश की चमक-धमक में फंसकर किसी इंसान के असली व्यक्तित्व को समझने में चूक जाते हैं। और तब तक काफी देर हो चुकी होती है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा एक मामला वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ये कहती हुई सुनाई देती है कि इंग्लिश ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। इस मजेदार वीडियो में एक बड़ी सीख छिपी हुई है, कि भाषाई आधार पर किसी की काबिलियत या सामाजिक स्थिति का आकलन करना कितना गलत और भ्रामक हो सकता है। महिला इस वीडियो में बताती है कि कैसे अंग्रेजी के चक्कर में फंसकर उसने अपने पति को इम्प्रेस किया, लेकिन बाद में यह उसे मुसीबत में डालने वाला साबित हुआ।
शालिनी पंडित एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जो मनोरंजन से भरपूर वीडियोज बनाने के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शालिनी मजेदार अंदाज में बताती हैं कि शादी से पहले जब उन्होंने अपने पति से पूछा कि वह क्या काम करते हैं, तो पति ने जवाब दिया कि उनकी ऑर्गेनाइजेशन ऑटोमोबाइल से संबंधित है और वह गाड़ियों के नीचे जो चार राउंड एलिमेंट्स होते हैं, उनमें डिफेक्ट ढूंढकर उन्हें ठीक करते हैं।
महिला रुआंसी होकर कहती हैं कि जब उन्होंने यह अंग्रेजी सुनी, तो उन्हें लगा कि पति कोई बड़ी पोस्ट पर होंगे, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वो तो बस पंचर बनाने का काम करते हैं।
यह वीडियो शालिनी के इंस्टाग्राम हैंडल @i_shalini_pandit से शेयर किया गया है, और अब तक 65 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और कमेंट्स की बौछार हो गई है। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "हस्बैंड तो काफी होनहार निकला," जबकि दूसरे यूजर ने कहा, "लो भैया, जिंदगी ही पंचर हो गई।" एक और यूजर ने कमेंट किया, "कुछ भी कहो, पर भाईसाब की अंग्रेजी दमदार थी।"