
दुनियाभर में लोग नई-नई और अजीबोगरीब चीजें बनाते और खाते रहते हैं। आपने आम बर्गर जरूर खाया होगा, जिसमें आलू की टिक्की, टमाटर और प्याज होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी एनर्जी ड्रिंक वाला अंडा बर्गर ट्राई किया है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकानदार इस अनोखी डिश को तैयार करता नजर आता है। यह अजीबोगरीब बर्गर एक विदेशी शख्स ने बनवाया और पूरा वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया गया, जिसे देखकर पब्लिक हैरान और सोच में पड़ गई।
वीडियो में क्या दिखा
वीडियो में देखा जा सकता है कि विदेशी ग्राहक सड़क किनारे स्थित एक दुकान पर पहुंचता है और पूछता है कि क्या यहां अंडा बर्गर बनता है। दुकानदार हां में सिर हिलाता है और काम शुरू कर देता है। बर्गर बनाने के लिए दुकानदार पहले तवे पर तेल या मक्खन की जगह एनर्जी ड्रिंक डालता है। फिर उसमें दो अंडे फोड़कर जर्दी फैलाता है। इसके बाद उसमें कटा हुआ प्याज, मूंगफली, मैगी नूडल्स और चिप्स मिलाता है। अंत में यह अजीबोगरीब बर्गर ग्राहक को दिया जाता है। ग्राहक का रिएक्शन देखकर लगता है कि उसे डिश मजेदार लगी।
सोशल मीडिया पर वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर jonathanmatas नाम की आईडी से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, ‘जब अंडा नगर में हों, तो अंडा बर्गर जरूर ट्राई करें’। अब तक इस वीडियो को 40 लाख से अधिक व्यूज और 91 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘दुकान में जो दिखा, भाई ने बर्गर में सब मिला दिया।’ एक अन्य ने मजाक में कहा, ‘क्या वो आदमी अभी भी जिंदा है? लगता है उस मिक्स से पावरपफ गर्ल्स निकल आएंगी!’ कई लोगों ने इसे इंडियन फूड कहकर खारिज किया और कुछ ने गुस्से में लिखा, ‘दुकानदार पोटैशियम साइनाइड मिलाना भूल गया।’














